30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो थाना प्रभारियों पर कार्रवाई के बाद सभी थाना प्रभारी सतर्क

जगदीशपुर और सजौर के कई बालू माफिया पर भी पुुलिस की नजर भागलपुर : बालू और कोयले की काली कमाई को लेकर थाना प्रभारियों पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा लाइन हाजिर, निलंबन की कार्रवाई तो होती रही,लेकिन इस काले कारोबार की अवैध कमाई के स्रोत पर रोक नहीं लग पायी. इस कारण जहां जगदीशपुर और सजौर […]

जगदीशपुर और सजौर के कई बालू माफिया पर भी पुुलिस की नजर

भागलपुर : बालू और कोयले की काली कमाई को लेकर थाना प्रभारियों पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा लाइन हाजिर, निलंबन की कार्रवाई तो होती रही,लेकिन इस काले कारोबार की अवैध कमाई के स्रोत पर रोक नहीं लग पायी. इस कारण जहां जगदीशपुर और सजौर और अमरपुर की नदियों में हमेशा पानी रहता था और यहां के किसान चावल उपज के मामले में हमेशा धनी रहते थे वहां आज बालू खनन से नदियां इतनी गहरी हो गयी हैं कि अब खेतों तक सही से पानी नहीं जा पाता है.
इससे चावल के उत्पादन पर भी असर पड़ा है. हर साल नदियों का बालू बचाने के लिएसरकार और प्रशासन से निर्देश जारी होते हैं,लेकिन इन निर्देश को ताक पर रख कर पुलिस वाले बालू माफियाओं के गठजोड़ से बालू का खनन कराते हैं. वर्तमान आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने भी बालू के अवैध खनन पर राेक के लिए निर्देश जारी किये थी. वैसे भी जगदीशपुर और सजौर थाना इलाके में हो रहे बालू के अवैध खनन की भनक एसएसपी को लग गयी थी. वे इस पर नजर बनाये हुए थे. और शनिवार को खनन पदाधिकारी और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें