29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी परीक्षा में नौ हजार परीक्षार्थी शामिल

भागलपुर : जिले के 18 केंद्रों पर बीपीएससी पीटी परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को संपन्न करायी गयी. नौ हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि […]

भागलपुर : जिले के 18 केंद्रों पर बीपीएससी पीटी परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को संपन्न करायी गयी. नौ हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया है. किसी केंद्रों से गड़बड़ी होने की सूचना नहीं मिली है. परीक्षा के लिए सबौर कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल, नवयुग विद्यालय,

एसएम कॉलेज, सीएमएस उच्च विद्यालय, महादेव सिंह कॉलेज, इंटर स्तरीय जिला स्कूल, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल, इंटर मुसलिम स्कूल, मुसलिम डिग्री कॉलेज, बीएन कॉलेज, एसआर उच्च विद्यालय नाथनगर, मिरजानहाट उच्च विद्यालय, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय सहित 18 केंद्र बनाये गये थे.

छात्रों ने कहा, उलझानेवाले पूछे गये प्रश्न : बीपीएससी परीक्षा देकर परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले छात्रों को चेहरा खिले थे, तो कुछ के चेहरे पर मायूसी थी. पूछे गये प्रश्न छात्रों को उलझाने वाला था. प्रश्नों का उत्तर जानने के बाद भी छात्र भ्रमित थे. छात्रों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार कट ऑफ मार्क्स 60-70 अंक जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें