भागलपुर : अधिक कमाई और गला काट स्पर्धा में खुद को आगे रहने की होड़ में टेंपोचालक हर कायदे-कानून तोड़ रहे हैं. ये टेंपो में मानक से अधिक सवारियां भर रहे हैं तो अपने टेंपो के दाहिने साइड का रॉड हटा कर सवारी चढ़ा-उतार रहे हैं. इसका परिणाम यह हो रहा है कि राइट साइड से उतर रहे यात्री आये दिन वाहनों की ठोकर से घायल हो रहे हैं. शहर क्षेत्र में वर्तमान दस हजार से अधिक टेंपो चल रहे हैं. जीवन जागृति सोसाइटी के सदस्य ने बीते दिनों एक दुर्घटना देखा. इसमें देखा कि एक यात्री टेंपो के दाहिने साइड से उतर रहा था.
अचानक पीछे से आये वाहन ने उसे ठोकर मार दिया. फिर शनिवार को साेसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह आदि ने अलग-अलग रूट पर चल रहे टेंपो का जायजा लिया. पाया गया कि इनमें से ज्यादातर टेंपो के दाहिने साइड का रॉड या तो निकल चुका है या फिर वैसे अटका दिया गया. डीटीओ से लेकर एसएसपी को सौंपा ज्ञापन : सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत सिंह, संरक्षक प्रदीप झुनझुनवाला, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, सचिव सोमेश यादव, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ सतेंद्र कुमार, सदस्य श्वेता सिंह शनिवार को शहर के एसएसपी, एसडीओ सदर व डीटीओ से मिले और इस लापरवाही की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. ज्ञापन के जरिये सोसाइटी ने टेंपो के दाहिने तरफ लगने वाले रॉड को अनिवार्य करते हुए उसे लॉक कराने की मांग की.