30 मार्च तक सड़कें हो जायेगी चलने लायक
Advertisement
सड़क मरम्मत पर खर्च होंगे छह करोड़
30 मार्च तक सड़कें हो जायेगी चलने लायक भागलपुर : सालों पहले जर्जर हो चुकी जिले की नौ सड़कों के दुरुस्तीकरण की योजना बनी है. विक्रमशिला सेतु पथ के 10 वें किमी (जगतपुर गांव के पास) में बोल्डर पिचिंग कार्य सहित सभी सड़कों को बाढ़ क्षतिग्रस्त कार्य के तहत दुरुस्त किया जायेगा. इस पर 6.25 […]
भागलपुर : सालों पहले जर्जर हो चुकी जिले की नौ सड़कों के दुरुस्तीकरण की योजना बनी है. विक्रमशिला सेतु पथ के 10 वें किमी (जगतपुर गांव के पास) में बोल्डर पिचिंग कार्य सहित सभी सड़कों को बाढ़ क्षतिग्रस्त कार्य के तहत दुरुस्त किया जायेगा. इस पर 6.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर सड़कों को दुरुस्त करायेगा. इसमें से ज्यादातर सड़कें नवगछिया अनुमंडल की है. विभागीय अधिकारी के अनुसार सड़कों के दुरुस्तीकरण योजना का टेंडर निकाला गया है.
कांट्रैक्टरों के लिए निविदा कागजात बिक्री की अवधि 14 से 16 फरवरी है. निविदा कागजात अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित है. तकनीकी बिड 22 फरवरी तय किया गया है. तकनीकी बिड में सफल कांट्रैक्टरों का ही वित्तीय बिड खोला जायेगा.
यहां किया जायेगा मरम्मत कार्य
नवगछिया महादेवपुर घाट पथ के किमी एक से 12 तक : 182.32 लाख रुपये
कटरिया तिनटंगा पथ के किमी तीन में : 91.61 लाख रुपये
अकबरनगर शाहरकुंड एक से दो एवं तीन किमी में मरम्मत : 87.71 लाख रुपये
नवगछिया-तिनटंगा पथ के दो किमी में बॉक्स कलवर्ट एवं डायवर्सन का निर्माण : 35.59 लाख रुपये
भागलपुर अगरपुर-कोतवाली पथ के सातवें किमी में बोल्डर पिचिंग कार्य : 64.79 लाख रुपये
विक्रमशिला सेतु पथ के 10 वें किमी (जगतपुर गांव के पास) बोल्डर पिचिंग कार्य : 21.35 लाख रुपये
त्रिमुहान एकचारी, धनौरा-महगामा किमी छह एवं सात में मरम्मत : 39.28 लाख रुपये
बिहपुर-गोपालपुर पथ के किमी 18 एवं 19 में मरम्मत : 59.01 लाख रुपये
नवगछिया-तीनटंगा पथ के किमी दो एवं तीन में मरम्मत : 43.71 लाख रुपये
दुरुस्त होंगे सड़क-नाले
शहर के विकास को लेकर हरेक वार्ड में 15-15 लाख की लागत से सड़क और नाला निर्माण की योजना बनी है. इस पर लगभग 765 लाख रुपये खर्च होंगे. सड़क और नाला निर्माण की योजना का टेंडर निकला है. निविदा अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है. योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल के अनुसार सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो मार्च से हरेक वार्ड में सड़क और नाला का निर्माण शुरू हो जायेगा.
बननेवाली प्रमुख सड़क व नाला
सूर्यलोक कॉलोनी में पथ और नाला
अमरपुर रोड से रेलवे लाइन तक पीसीसी पथ एवं नाला ढक्कन के साथ निर्माण
आनंद गढ़ कॉलोनी तिलकामांझी के शेष भाग में एवं तुलसीनगर बैंक कॉलोनी पथ एवं नाला निर्माण
महात्मा गांधी पथ स्थित सेंट्रल बैंक वाली गली में पथ के दोनों तरफ ढक्कन सहित नाला निर्माण
कोयला घाट रोड में काली स्थान से घाट तक नाला निर्माण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement