कहलगांव : प्रमाण पत्रों में हेराफेरी कर विभिन्न योजनाओं की पेंशन ले रहे लोगों के विरुद्ध समाज कल्याण विभाग प्राथमिकी दर्ज करायेगा. विभाग की प्रधान सचिव वंदना किनी ने सभी सहायक निदेशकों और जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को पत्र लिखकर फर्जी पेंशनधारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.
Advertisement
फर्जी प्रमाणपत्र पर पेंशन लेनेवालों पर होगी प्राथमिकी
कहलगांव : प्रमाण पत्रों में हेराफेरी कर विभिन्न योजनाओं की पेंशन ले रहे लोगों के विरुद्ध समाज कल्याण विभाग प्राथमिकी दर्ज करायेगा. विभाग की प्रधान सचिव वंदना किनी ने सभी सहायक निदेशकों और जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को पत्र लिखकर फर्जी पेंशनधारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. ऐसे हुआ खुलासा : […]
ऐसे हुआ खुलासा : राज्य में जब पेंशन फंड मेनेजमेंट सिस्टम के तहत डायरेक्ट बेनिफिसियरी ट्रांसफर के जरिय सीधे लाभुक के खातों में पेंशन की राशि जमा होने लगी, तो पता चला कि कई पेंशनधारी मापदंड पूरा नहीं करते. इसके बाद फर्जी तरीके से पेंशन का लाभ ले रहे पेंशनधारियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया.
केस स्टडी–01
कहलगांव प्रखंड की बीरबन्ना पंचायत के दयालपुर गांव के स्व मित्तन केसरी के पुत्र परमानंद केसरी ने इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन के साथ जो बीपीएल सूची लगायी थी, उसमें नाम परमानंद केसरी तथा पिता का नाम मित्तन केसरी है. सूची का मिलान करने पर मूल प्रति में उस क्रमांक संख्या में वास्तविक नाम ओमप्रकाश राज और पिता का नाम परमानंद केसरी अंकित है.
केस स्टडी 02
कहलगांव की ही वंशपुर पंचायत के कुशापुर गांव के सच्चिदानंद मंडल के पुत्र अनंत सागर मंडल ने इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन के लिए जो आवेदन दिया है, उसके अनुसार मतदाता सूची में उसकी उम्र 60 वर्ष अंकित है, जबकि मूल मतदाता सूची में उसकी उम्र 51 वर्ष है.
केस स्टडी 03
प्रखंड के ही एक आवेदक कपिलदेव राम के आवेदन के साथ जमा बीपीएल सूची में प्राप्त अंक 08 अंकित है. जब उसका मूल प्रति से मिलान कराया गया तो उसका प्राप्तांक 15 निकला. मूल प्रति के साथ छेड़छाड़ कर वह लाभ प्राप्त कर रहा था.
कहते हैं बीडीओ
कहलगांव के बीडीओ रज्जन लाल निगम ने बताया कि तीनों व्यक्ति को नोटिस भेजकर अपना पक्ष कार्यालय में उपस्थित होकर रखने को कहा गया है. दिये गये समय के अंदर उपस्थित नहीं होने पर उनके विरुद्ध फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कराया जायेगा. साथ ही जिन दुकानों पर प्रमाण पत्रों के साथ छेड़छाड़ की गयी है, उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. ऐसे और भी मामलों की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement