भागलपुर : भागलपुर हवाई अड्डा से निजी विमान के उड़ान भरने की उम्मीद बढ़ गयी है. सरकार ने जिला प्रशासन को एक वर्ष के लिए लैंडिंग चार्ज घटा कर लेने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी है. नागरिक उड्डयन निदेशालय के निदेशक सह विशेष सचिव दीपक कुमार सिंह ने पत्र भेज कर
Advertisement
एक वर्ष के लिए घटे लैंडिंग चार्ज को स्वीकृति, लगेंगे 7075 रुपये
भागलपुर : भागलपुर हवाई अड्डा से निजी विमान के उड़ान भरने की उम्मीद बढ़ गयी है. सरकार ने जिला प्रशासन को एक वर्ष के लिए लैंडिंग चार्ज घटा कर लेने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी है. नागरिक उड्डयन निदेशालय के निदेशक सह विशेष सचिव दीपक कुमार सिंह ने पत्र भेज कर एक वर्ष के… […]
एक वर्ष के…
डीएम को एक वर्ष के लिए हवाई अड्डे से निजी उड़ान का लैंडिंग चार्ज 7,075 रुपये लेने के लिए कहा है. यह शुल्क 31 जनवरी 2017 से एक साल के लिए प्रभावी होगा. अभी तक लैंडिंग चार्ज के रूप में 75,965 रुपये वसूला जा रहा था. लैंडिंग चार्ज अधिक होने से स्थानीय हवाई सेवा के प्रति निजी विमान कंपनियों की दिलचस्पी नहीं थी. लैंडिंग चार्ज के घटने की स्वीकृति मिलते ही हवाई अड्डे पर टर्मिनल व अन्य सुविधाओं पर काम शुरू हो गया है.
यह भेजा गया था प्रस्ताव
डीएम आदेश तितरमारे ने बताया कि नागरिक संगठनों, चिकित्सक व आम लोगों द्वारा हवाई अड्डे पर विमान व हेलीकॉप्टर को उतारने व उड़ान भरने की अनापत्ति के लिए तय शुल्क को कम या नि:शुल्क करने की मांग हो रही थी. समय-समय पर आपातकालीन स्थिति वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा और स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए इसकी आवश्यकता है. इस कारण नागरिक उड्डयन के निदेशक को पत्र भेज कर अब तक विभिन्न मदों में 75,965 रुपये लेने के बदले एक वर्ष के लिए इसे घटा कर 7,075 रुपये कर देने पर अनुमति मांगी थी.
स्मार्ट सिटी में बढ़ेगी घरेलू उड़ान
स्मार्ट सिटी के तहत चयनित भागलपुर में विभागीय सहित निजी एजेंसी के प्रतिनिधियों की गतिविधि बढ़ जायेगी. यहां पर घरेलू उड़ान सेवा को बढ़ावा देने के लिए हवाई अड्डे को उन्नत बनाया जायेगा. स्मार्ट सिटी कंपनी ने भी हवाई अड्डे के विकास के लिए योजना में शामिल करने की बात कही थी.
एंबुलेंस 75
यह है लैंडिंग चार्ज
पुलिस 1000
दंडाधिकारी 1000
अग्निशमन 1000
नगर निगम 4000
हवाई अड्डे की चहारदीवारी बनेगी व लगाये जायेंगे कंटीले तार
भवन निर्माण निगम ने टर्मिनल का काम किया तेज
लैंडिंग चार्ज एक वर्ष के लिए घटने पर घरेलू उड़ान सेवाएं बढ़ेंगी. हवाई अड्डे में पार्किंग की व्यवस्था करने, नियंत्रण कक्ष सह टर्मिनल भवन बनाने, चहारदीवारी व कंटीले तार लगाने पर काम होगा. इसके लिए भवन निर्माण निगम को कहा जायेगा. हवाई अड्डे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी प्रस्ताव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement