भागलपुर : जदयू भागलपुर के अध्यक्ष की ताजपोशी हुए डेढ़ माह हो चुके हैं, लेकिन नगर अध्यक्ष पद का चुनाव अब तक नहीं हो सका है. जिले में नगर अध्यक्ष का फैसला अब पार्टी सुप्रीमो के दरबार तक पहुंच चुका है. असहमतियों के बीच नगर अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ का प्रयास भागलपुर से लेकर पटना तक जारी है. ढाई माह तक ठहरे नगर अध्यक्ष चुनाव के पानी में अब हलचल होती दिखने लगी है. पार्टी सूत्रों की मानें तो जदयू भागलपुर नगर का अगला किंग कौन होगा,
इसका फैसला 10-11 दिन में हो जायेगा. गौरतलब हो कि 24 नवंबर 2016 को ही जदयू नगर अध्यक्ष की ताजपोशी हो जानी थी. इसके लिए शहर में पहले जदयू के वार्ड अध्यक्ष फिर सेक्टर अध्यक्ष पद का आधा-अधूरा चुनाव हुआ. दोनों चुनाव में हुई गुटबंदी व मारपीट के मामले ने भागलपुर में नगर अध्यक्ष जदयू की ताजपोशी के फैसले को टाल दिया और यह मामला पार्टी सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास पहुंच गया.
26 नवंबर 2016 को जदयू भागलपुर के जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी बने तो एक बार फिर आस जगी कि नगर अध्यक्ष का चुनाव हो जायेगा. लेकिन अब तक नगर अध्यक्ष जदयू का चुनाव न होने से लोगों में एक बार फिर चर्चा होने लगी कि कौन है नगर अध्यक्ष जदयू की रेस में. इस पद पर नया चेहरा होगा कि पुराने चेहरे के बूते ही नगर जदयू का संगठन चलेगा. पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो इस बार भी नगर अध्यक्ष का चुनाव नहीं होगा बल्कि मनोनयन होगा.