12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार के महीने का हो रहा गुलाबी आगाज

भागलपुर : मोहब्बत करने वालों के लिए खास समय आ गया है. फरवरी माह प्यार करने वालों के लिए बहुत अहम है. किसी से प्यार का इजहार कर पाना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन वेलेंटाइन माह इसे बेहद आसान कर देता है. पूरे दो सप्ताह मिलते हैं अपने साथी को यह बताने के लिए कि […]

भागलपुर : मोहब्बत करने वालों के लिए खास समय आ गया है. फरवरी माह प्यार करने वालों के लिए बहुत अहम है. किसी से प्यार का इजहार कर पाना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन वेलेंटाइन माह इसे बेहद आसान कर देता है. पूरे दो सप्ताह मिलते हैं अपने साथी को यह बताने के लिए कि आपको उनसे कितना प्यार है.

इन दो हफ्तों का हर दिन बेहद खास प्रतीकों और तरीकों का तोहफा आपके लिए लाता है. अगर दूरियां आपको परेशान कर रहीं हो व जब बात प्यार की हो तो गुलाब से बढ़ कर कुछ भी नहीं. फरवरी की सात तारीख को आपको मौका मिलता है अपने प्यार की गहराइयों को गुलाब से मापने का. फूल बन कर हम महकना जानते हैं, मुस्कुरा के हम गम भूलना जानते हैं, लोग खुश होते हैं हमसे, क्योंकि बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं. साल भर से वेलेंटाइन के इंतजार में दिलों ही दिल में जवां हो रहे प्यार के इजहार का इंतजार आज समाप्त हो गया. अपने जज्बातों को बयां करने के लिए वैलेंटाइन डे ऐसा दिन है जिसका युवा बेसब्री से इंतजार करते हैं.

वेलेंटाइन वीक आज से
वेलेंटाइन वीक कैलेंडर
मंगलवार : रोज डे
बुधवार : प्रपोज डे
गुरुवार : चॉकलेट डे
शुक्रवार : टेडी डे
शनिवार : प्रॉमिस डे
रविवार : हग डे
सोमवार : किस डे
मंगलवार : वेलेंटाइन डे
पार्टनर की पसंद जानें :
यह जानने की कोशिश करें कि आपके पार्टनर को क्या चीज सबसे ज्यादा पसंद है, उसे खरीद कर अपने पार्टनर को देकर उन्हें रोज डे पर खुश कर सकते हैं. कलर से दिल की बात कहें.
इस बार बाजार में डिफरेंट गिफ्ट्स आइटम आये हैं. देसी गुलाब के साथ-साथ इस बार आर्टिफिशियल रेाज का गिफ्ट पैक मार्केट में आया है. प्रपोज डे के लिए स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड्स और मैसेज जार आ रहे हैं. हार्ट शेप वाले पिलो भी आपको दिल का इजहार करने में मददगार होंगे. चॉकलेट के लिए आकर्षक चॉकलेट बॉक्स, इंपोर्टेड चॉकलेट, बुके आ रहे हैं. टेडी डे के लिए बड़े साइज की टेडी से कपल टेडी मार्केट में छा गये हैं. बाजार में खासकर लव कपल, म्यूजिकल कपल, हार्ट शेप एवं रोज शेप का क्रेज है. सभी गिफ्ट 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक उपलब्ध है.
रोज डे आज
मंगलवार को पहले दिन रोज डे के रूप में युवा मनायेंगे और अपने चाहने वाले को आकर्षक गुलाब भेंट कर प्रेम प्रदर्शित करेंगे. इसे लेकर फूल बाजार में रौनक बढ़ गयी है. फूल कारोबारी गुलाब स्टॉक करने में लगे हैं. सामान्य गुलाब पांच से 10 रुपये पीस है, जबकि गुलाब को आकर्षक बनाने के लिए गुलाब बटन तैयार किया जा रहा है, जो प्रति पीस 15 से 20 रुपये में उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें