भागलपुर : घोघा चिमनी भट्ठा के पास ट्रक लूट की कोशिश में अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार दी. गोली ट्रक मालिक सह चालक रूपेश कुमार यादव के सिर में लगते हुए निकल गयी. घटना शनिवार अल सुबह लगभग साढ़े चार बजे की है. घायल अवस्था में रूपेश को इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल लाया गया. रूपेश पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. रूपेश ने बताया कि ट्रक उसी का है और वह खुद ट्रक चला रहा था. मिरजा चौकी से गिट्टी लाद कर वह पूर्णिया जा रहा था.
Advertisement
ट्रक लूट की कोशिश में चालक को मारी गोली
भागलपुर : घोघा चिमनी भट्ठा के पास ट्रक लूट की कोशिश में अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार दी. गोली ट्रक मालिक सह चालक रूपेश कुमार यादव के सिर में लगते हुए निकल गयी. घटना शनिवार अल सुबह लगभग साढ़े चार बजे की है. घायल अवस्था में रूपेश को इलाज के लिए मायागंज स्थित […]
ट्रक लूट की…
ट्रक रोकने बोला, नहीं रोका तो गोली चला दी
रूपेश ने बताया कि देर रात लंबा जाम लगने से वह ट्रक में ही कंबल ढक कर सो गया था. अल सुबह जाम छूटा, तो वह ट्रक लेकर आगे बढ़ा. आगे बढ़ते ही कुछ अपराधी वहां पहुंच गये और उसे ट्रक रोकने के लिए कहने लगे. रूपेश ने बताया कि ट्रक का गेट बंद था और वह ट्रक को रोके बिना आगे बढ़ने लगा. ट्रक नहीं रोकने पर अपराधी गुस्से में गेट पर चढ़ गोली चला दी. गोली गेट के ग्रिल में लगते हुए उसके सिर में लगी और निकल गयी. रूपेश के सिर से खून बहने लगा. उसके बाद वह लगभग एक किमी पैदल चल कर पुलिस तक पहुंचा और मामले की जानकारी दी. पुलिस ने उसे इलाज के लिए मायागंज पहुंचाया.
ट्रक लूट की घटनाएं बढ़ी
पिछले कुछ समय में ट्रक लूट की घटनाएं बढ़ी हैं
– चार फरवरी को घोघा चिमनी भट्ठा के पास सुबह साढ़े चार बजे अपराधियों ने ट्रक लूटने की कोशिश में ट्रक चालक को गोली मारी, चालक घायल
– 28 जनवरी की रात मुसलिम स्कूल रेलवे फाटक के पास अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार दी. चालक गंभीर रूप से घायल
– 15 जनवरी की रात पीरपैंती थाना क्षेत्र स्थित कटाव पहाड़ एनएच 80 पर अपराधियों ने ट्रक लूट के दौरान एक ट्रक चालक को गोली मार दी. गोली लगने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.
पूर्णिया के जानकीनगर निवासी ट्रक मालिक रूपेश खुद चला रहा था ट्रक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement