भागलपुर : नेशनल एक्जिट टेस्ट के विरोध में भागलपुर के सभी चिकित्सक एकजुट हैं. सरस्वती पूजा के दौरान भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेतृत्व में भागलपुर में बुधवार को शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया. आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने बताया कि पूरे देश के 456 मेडिकल कॉलेज में सभी मेडिकल छात्रों ने विरोध जताया.
इसमें उत्तर भारत व दक्षिण भारत के सभी चिकित्सक व मेडिकल छात्र शामिल रहे. अब राष्ट्रीय पदाधिकारी के निर्णय के बाद ही आगे का कार्यक्रम घोषित होगा. आइएमए के संयुक्त डॉ संदीप लाल ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया है. पूरे मामले को आइएमए हेड क्वार्टर के अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल देख रहे हैं. वहां से आये निर्णय के अनुसार आगे का विरोध प्रदर्शन होगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि नेशनल एक्जिट टेस्ट का विरोध जारी है.