नवगछिया : गोपालपुर थाना के एएसआइ राजदेव यादव द्वारा कथित तौर पर की गयी पिटाई से हरनाथचक निवासी गणेश मंडल के पुत्र सुबोध मंडल की हालत बिगड़ गयी है. बुधवार को परिजनों ने सुबोध को मायागंज अस्पताल, भागलपुर में भरती कराया. उसके परिजनों का आरोप है कि एएसआइ ने धारा 107 में सुबोध को तीन दिनों तक थाना हाजत में रखा और उसकी जमकर पिटाई की.
Advertisement
सुबोध मंडल की हालत बिगड़ी
नवगछिया : गोपालपुर थाना के एएसआइ राजदेव यादव द्वारा कथित तौर पर की गयी पिटाई से हरनाथचक निवासी गणेश मंडल के पुत्र सुबोध मंडल की हालत बिगड़ गयी है. बुधवार को परिजनों ने सुबोध को मायागंज अस्पताल, भागलपुर में भरती कराया. उसके परिजनों का आरोप है कि एएसआइ ने धारा 107 में सुबोध को तीन […]
कोर्ट में पेशी के बाद बाहर निकलते ही सुबोध गिर गया था. परिजन उसे अनुमंडल अस्पताल ले गये थे, जहां से उसे मायागंज रेफर कर दिया गया था. दो दिनो तक मायागंज में इलाज के बाद गुरुवार को उसे घर लाया गया था.
कोर्ट में एसआइ पर मामला दर्ज
सुबोध मंडल के बयान पर नवगछिया कोर्ट में गुरुवार को एएसआइ राजदेव यादव पर मामला दर्ज कराया गया. राजदेव यादव पर 50 हजार रुपये मांगने, धारा 107 में दूसरी पार्टी से पैसे लेकर बिना नोटिस के गिरफ्तार करने, तीन दिनों तक मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इससे पहले एसपी, एसडीओ व एसडीपीओ को आवेदन देकर पीड़ित न्याय की गुहार लगा चुका है.
मायागंज अस्पताल में चल रहा इलाज
गोपालपुर थाना के एसआइ राजदेव यादव पर कोर्ट में दर्ज कराया मामला
तीन दिन तक थाना हाजत में रख कर पिटाई करने का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement