नवगछिया : सरस्वती पूजा के अवसर पर रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर सरस्वती मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है. इसमें अयोध्या, गाजीपुर, बनारस, दिल्ली और क्षेत्रीय पहलवान भाग ले रहे हैं. गुरुवार को दंगल व मेले का उद्घाटन मेला समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया योगेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष सह व्यवस्थापक केदार यादव,
उमेश यादव, संयोजक जयप्रकाश यादव, सचिव सुबोध यादव व मनोज शर्मा ने किया. पहले मुकाबले में 50 जोड़ी पहलवानों ने दावं आजमाया. भवानीपुर के विपिन यादव व गौरव कुमार ने सर्वाधिक कुश्ती लड़ी. मेला समिति के सोनू कुमार ने बताया कि कुश्ती तीन दिनों तक चलेगी. यहां नाटक का मंचन भी किया जा रहा है. गुरुवार को आजादी नहीं गुलामी चाहिए के नाटक पर मंचन किया गया. मेले को सफल बनाने में राजेंद्र शर्मा, दीपक कुमार, शिकारी शर्मा उर्फ मुखिया, मेजर प्रशांत, उदय यादव आदि लगे हुए हैं.