वसंत पंचमी. प्रखंडों में धूमधाम से की गयी सरस्वती पूजा, जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
विद्यादायिनी की भक्ति में डूबे रहे लोग
वसंत पंचमी. प्रखंडों में धूमधाम से की गयी सरस्वती पूजा, जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित प्रखंडों में मां शारदे की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. हर तरफ वर दे, वीणा वादिनी वर दे गूंज रहा था. स्कूलों निजी शिक्षण संस्थानों, क्लबों से लेकर गली-मुहल्लों और गांवाें में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. कई […]
प्रखंडों में मां शारदे की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. हर तरफ वर दे, वीणा वादिनी वर दे गूंज रहा था. स्कूलों निजी शिक्षण संस्थानों, क्लबों से लेकर गली-मुहल्लों और गांवाें में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. कई स्कूलों में भोज का भी आयोजन किया गया था.
कहलगांव : कहलगांव के एसएसवी कॉलेज, ब्रजेश वर्मा महाविद्यालय, शारदा पाठशाला, गणपत सिंह उच्च विद्यालय, सरसहाय बालिका उवि, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, माउंट हिलेरियस स्कूल, स्वामी विवेकानंद विद्यालय, गुरुकृपा एकेडमी, हिमालयन एकेडमी सहित अन्य संस्थानों में पूजा की गयी.
जगदीशपुर के बाबू टोले में डेढ़ सौ साल से हो रही पूजा : जगदीशपुर . प्रखंड के बाबू टोला स्थित सरस्वती स्थान में वर्षों से मां शारदे की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. यहां की परंपरा के अनुसार मां सरस्वती के अलावा देवी लक्ष्मी व उनकी सखियों की प्रतिमा भी साथ-साथ स्थापित की जाती हैं. पूजा समिति के सदस्य पवन शर्मा ने बताया कि यहां डेढ़ सौ वर्षों से भी अधिक समय से प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इसके अलावा शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों, गांवाें में भी पूजा की गयी. कई जगह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
सुलतानगंज . अजगैवीनाथ मठ में सरस्वती पूजा धूमधाम से की गयी. इसके अलावा सेंट माइकल एंग्लो विद्या मंदिर, द विजन, पारामाउंट स्कूल, एलिमेंट्री स्कूल,अजगैवी विद्यापीठ,दी लिटिल फ्लावर एकेडमी, इंगलिश प्वाइंट, स्टूडेंट क्लब, ध्वजागली, मैथमेटिक्स क्लासेस, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, न्यू ड्रामेटिक क्लब, नयी दुर्गा स्थान, पोद्दार टयूशन प्वाइंट, द सफलता कोचिंग सेंटर, सरस्वती मंदिर फतेहपुर सहित निजी कोचिंग सेंटर व अन्य जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर मां सरस्वती की पूजा की गयी. कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
अकबरनगर . ओम पब्लिक स्कूल में क्लास रूम का उद्घाटन लखन लाल सिंह लखन ने किया. संस्थान के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्कूल के प्राचार्य रजनीश कुमार, रालोसपा के विवि अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में कुमकुम देवी, किरण देवी, उपेंद्र प्रसाद आदि कई गण्मान्य लोग व छात्र-छात्रा उपस्थित थे. मंच संचालन आकांक्षा कुमारी ने किया.
110 पूजा-पंडाल को मिला लाइसेंस : सुलतानगंज . सुलतानगंज, बाथ व अकबरनगर थाना क्षेत्र में 110 जगहों पर सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस निर्गत किये गये हैं. सुलतानगंज थाना क्षेत्र में 53, बाथ में 22 व अकबरनगर में 35 लाइसेंस दिये गये हैं. विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
शाहकुंड. प्रखंड क्षेत्र के शाहकुंड, पचरूखी, सजौर, दरियापुर, माणिकपुर, बेलथू, अंबा सहित अन्य गांवों में भक्तों ने मां शारदे की पूजा करर मन्नतें मांगी. मां सरस्वती की प्रतिमा को छात्रों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था. एम प्वाइंट, सरस्वती शिशु मंदिर व नवोदय कोचिंग संस्थान में छात्रों ने पूजा की. कई जगहों पर जागरण का आयोजन किया गया है. राधानगर के उत्तरीटोला में इस वर्ष भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित नहीं की गयी.
अंबा में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन : शाहकुंड के मोद नारायण उवि अंबा के मैदान पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया. दूसरे राज्य के भी पहलवान भाग ले रहे हैं. गुरुवार को फाइनल मुकाबला होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement