भागलपुर : बौंसी थाना क्षेत्र के सरैया की डॉली देवी की मायागंज अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गयी. अस्पताल लाने के बाद उसकी मौत पर कई तरह के सवाल उठे. महिला के मायकेवाले पहले ससुराल वालों के खिलाफ बोल रहे थे. फिर वह चुप हो गये. महिला की मां का बयान दर्ज करना था. अस्पताल में मौजूद पुलिस अधिकारी ने डॉली की मां को बुला कर बयान देने को कहा. कुछ ही देर बाद पता चला कि महिला के शव को बिना पोस्टमार्टम कराये परिजन अस्पताल परिसर से लेकर चले गये. नाटकीय ढंग से मां का बयान भी दर्ज नहीं किया गया. डॉली पांच महीने की गर्भवती थी. पुलिस का कहना है कि डॉली की मां किसी पर आरोप लगाने को तैयार नहीं थी. सवाल उठता है कि क्या किसी मामले में किसी को आरोपित नहीं किया जाये तो शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जायेगा.
Advertisement
गर्भवती की अस्पताल आने के दौरान मौत बिना पोस्टमार्टम कराये ले भागे शव
भागलपुर : बौंसी थाना क्षेत्र के सरैया की डॉली देवी की मायागंज अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गयी. अस्पताल लाने के बाद उसकी मौत पर कई तरह के सवाल उठे. महिला के मायकेवाले पहले ससुराल वालों के खिलाफ बोल रहे थे. फिर वह चुप हो गये. महिला की मां का बयान दर्ज करना था. […]
बौंसी के सरैया की डॉली
देवी की अचानक बिगड़ गयी
थी तबीयत
पांच महीने की गर्भवती डॉली की मायागंज लाने के दौरान हुई मौत
पति ने कहा, उल्टी हुई व पेट खराब था, जबकि महिला की नाक से बह रहा था खून
पहले कराया झाड़-फूंक, फिर ले गये अस्पताल
डॉली के पति मिथुन का कहना है कि सोमवार डॉली खेत में शौच करने गयी थी. वह लौट कर आयी तो उसकी तबीयत बिगड़ गयी. पति मिथुन गोस्वामी ने पहले तो उसे झाड़ फूंक कराया फिर स्थानीय अस्पताल में उसे दिखाया. उसके बाद मंगलवार को डॉली काे मायागंज लाया गया. मायागंज पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गयी. मायागंज लाने के बाद देखा गया कि डॉली के नाक से काफी खून बह रहा था. ऐसे में उसकी मौत संदेहास्पद लग रही थी. आखिर महिला के शव को बिना पोस्टमार्टम कराये कैसे जाने दे दिया गया. इस पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि महिला को भरती नहीं कराया गया था और उसका पीआइ नहीं बना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement