23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बापू आज भी प्रासंगिक पुण्यतिथि. याद किये गये राष्ट्रपिता

शहादत दिवस पर स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में कार्यक्रम भागलपुर : स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शहादत दिवस पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विभागाध्यक्ष परमानंद सिंह व शिक्षक, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं द्वारा माल्यार्पण किया गया. गांधी विचार विभाग द्वारा गांधी के जीवन दर्शन पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसके […]

शहादत दिवस पर स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में कार्यक्रम

भागलपुर : स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शहादत दिवस पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विभागाध्यक्ष परमानंद सिंह व शिक्षक, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं द्वारा माल्यार्पण किया गया. गांधी विचार विभाग द्वारा गांधी के जीवन दर्शन पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता संस्कृत के विद्वान मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो दामोदर महतो ने अपने भाषण में बताया कि गांधी जी आज भी प्रासंगिक हैं.
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो जयप्रकाश नारायण ने कहा कि गांधी जी के आदर्शों को अक्षरश: पालन करने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. व्याख्यान के बाद एनएसयूआइ द्वारा गांधी जी के जीवन वृत्त पर आधारित डेढ़ घंटे की फिल्म भी दिखायी गयी. कार्यक्रम का संचालन प्रो आनंद कुमार झा ने किया. इस अवसर पर प्रो रीता झा, प्रो राजेश रंजन, प्रो विजय कुमार, विपिन बिहारी यादव, सीमा कुमारी, अक्षय कुमार, सनोज चौधरी, गौतम के अलावा एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी मौजूद थे.
मारवाड़ी काॅलेज में मनाया गया शहादत दिवस. एनएसएस इकाई द्वारा कॉलेज प्रांगण में गांधी जी का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ दीपो महतो ने कहा कि गांधी जी की शहादत का मूल्य हम तभी चुका सकते हैं जब हमलोग उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों पर चलें. मौके पर डाॅ रामसेवक सिंह, डा‍ॅ आलोक रंजन, जूली कुमारी, रोहिणी राज, शबनम, दिव्या, मृत्युंजय, प्रदीप मौजूद थे.
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन. इंडियन स्काउट और गाइड की ओर से राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर उदय भारती, जिला सचिव शैलेन्द्र नाथ, उपाध्यक्ष गौरीशंकर यादव, रुबी हांसदा, टीपी सिंह अनिता भारती, वीरेन्द्र कुमार, प्रताप जैन, गोपाल चौधरी ने बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें