22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं संगोष्ठी,कहीं संकल्प सभा

भागलपुर : महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर सोमवार को जिले विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग संगठनों ने कार्यक्रम किया. कहीं संगोष्ठी हुई, कहीं प्रभात फेरी व संकल्प सभा, तो कहीं श्रद्धांजलि सभा हुई. गांधी शांति प्रतिष्ठान. गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर सोमवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. इसके […]

भागलपुर : महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर सोमवार को जिले विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग संगठनों ने कार्यक्रम किया. कहीं संगोष्ठी हुई, कहीं प्रभात फेरी व संकल्प सभा, तो कहीं श्रद्धांजलि सभा हुई.

गांधी शांति प्रतिष्ठान. गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर सोमवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि सभा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामशरण ने व संचालन प्रकाशचंद्र गुप्ता ने किया. सभा में वासुदेव भाई, प्रदीप कुमार सिंह, संजय कुमार, डॉ सुनील अग्रवाल, पारस कुंज, प्यारी देवी, चांद झुनझुनवाला आदि शामिल रहे.
इप्टा. भारतीय जननाट्य संघ-इप्टा की ओर से सैंडिस कंपाउंड मैदान में हे राम…बापू को बिहारी-जन का सलाम कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत चेतन चौबे ने बापू की प्रार्थना वैष्णव जन तेने कहिये का गायन कर की. कथाकार देवेंद्र सिंह ने वैश्विक स्तर पर 70 साल बाद भी गांधी की प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की.
प्रो उदय ने स्वरचित कविता हे राम का पाठ किया. रीतेश रंजन की परिकल्पना में भूखे रहने के दिन आये नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम का संचालन सचिव संजीव दीपू ने किया. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष पीएन जायसवाल, बिहार इप्टा के उपाध्यक्ष डॉ अवधेश राय, कौशल किशोर सिंह, धर्मेंद्र कुसुम, चैतन्य प्रकाश, संतोष झा, मनोज सिंह, दीपक मंडल, मदन, श्वेता भारती, निधि आदि उपस्थित थे.
पीस सेंटर-परिधि. पीस सेंटर-परिधि की ओर से घंटाघर चौक पर सद्भावना संकल्प सभा, पोस्टर प्रदर्शनी, परचा वितरण कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर उदय, ललन, मो फारुक, रेणु सिंह, अनिरुद्ध, राहुल आदि उपस्थित थे.
मौन सभा. जिला जज अरविंद माधव की अध्यक्षता में मौन सभा हुई. इस मौके पर अपर जिला न्यायाधीश जयप्रकाश, राकेश मालवीय, दीपांकर पांडेय, त्रिभुवन यादव, अंजनी श्रीवास्तव, सगीर आलम, सुलेखा झा आदि उपस्थित थे.
कांग्रेस : जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला महिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में शहादत दिवस कार्यक्रम हुआ. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि गांधी जी युग पुरुष थे. उन्होंने सत्य और अहिंसा को अपना हथियार बना कर अंग्रेजी सल्तनत को देश छोड़ने को विवश कर दिया. इस मौके पर कोमल सृष्टि, डॉ अभय आनंद, नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा, अशोक लोहारुका, रवींद्रनाथ यादव, मिंटू कुरैसी, प्रीतम कुमार, किरण सिंह, पूनम मिश्रा, मो बाबर आदि उपस्थित थे. स्वाभिमान, स्वराज अभियान एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन ने भी कार्यक्रम आयोजित किया. इधर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने सोमवार को राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी.
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन, दीपनगर में राष्ट्रपिता के तसवीर पर पुष्प अर्पित किया. श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश प्रसाद सिंह, मुजफ्फर अहमद, निहालउद्दीन अहमद, सुनील तिवारी, गिरधर राय आदि उपस्थित थे. वहीं व्यवहार न्यायालय में सोमवार को गांधी शहादत दिवस पर न्यायाधीशों ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सभी ने मौन धारण किया. गांधी जी के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें