गोराडीह : जिला प्रशासन के द्वारा गरहोतिया में आयोजित सद्भावना कप का फाइनल सोमवार को अगरपुर व सारथ डहरपुर के बीच खेला गया. सारथ डहरपुर की टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अगरपुर की टीम ने 17 ओवर में ऑल आउट होकर 137 रन बनायी.
टीम की ओर से राजा ने 45 व विनेश ने 20 रनों का योगदान दिया. जवाब में खेलते हुए सारथ डहरपुर की टीम ने 15वें ओवर में अपने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सारथ डहरपुर की ओर से शादाब ने 33 व कमरुद्दीन ने 27 रनों का योगदान दिया.ट्रॉफी वितरण से पहले विजेता टीम व जिला प्रशासन टीम के बीच एक दोस्ताना मुकाबला खेला जायेगा. मैच के दौरान सीओ सत्यनारायण पासवान, लोदीपुर इंस्पेक्टर भरत भूषण, गोराडीह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, डा. तनवीर हसन, बुल्लन चौधरी, आफताब आलम आदि मौजूद थे.