Advertisement
ग्वालियर का अचलेश्वर महादेव मंदिर था निशाना
सबौर में पकड़ाये पांच बदमाश, िकया खुलासा भागलपुर : सबौर में 15 जनवरी को कई मोटरसाइकिल सवार व ऑटो सवार लोगों से लूटपाट करनेवाला गिरोह किसी बड़े घटना की साजिश रच रहा था. लूटपाट के आरोपित के पास ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर की एक खबर पायी गयी. खबर में सावन में चढ़ाये गये सोने […]
सबौर में पकड़ाये पांच बदमाश, िकया खुलासा
भागलपुर : सबौर में 15 जनवरी को कई मोटरसाइकिल सवार व ऑटो सवार लोगों से लूटपाट करनेवाला गिरोह किसी बड़े घटना की साजिश रच रहा था. लूटपाट के आरोपित के पास ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर की एक खबर पायी गयी. खबर में सावन में चढ़ाये गये सोने के मुकुट का उल्लेख था. सोने के मुकुट की कीमत 40 लाख रुपये बतायी गयी. गिरोह के सदस्य मंदिर में सोने की मुकुट को लूटने की साजिश रच रहे थे.
इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने रविवार को पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि गिरोह के आठआरोपित से पूछताछ में अन्य घटनाओं में संलिप्तता के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने बताया कि लूटपाट 15 लोगों से की गयी थी. इसमें मोबाइल सहित 30 हजार रुपये लूटे गये. घटना की जांच के लिए डीएसपी (विधि व्यवस्था) राजेश कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ. डीआइयू के कर्मी व चीता दल ने तकनीकी निगरानी से गिरोह तक पहुंचे. 28 जनवरी को आधी रात में कुरपट पुल के समीप छापेमारी की गयी.
इसमें पांच लोग पकड़े गये. उनके पास लूटी गयी मोबाइल व एक कट्टा मिला. अनिल सिंह व श्रवण कुमार के पास दो कारतूस मिला. इनसे सख्ती से पूछताछ करने पर तीन अन्य आरोपित धराये. घटना में कुल आठ आरोपित में धुरिया अगरपुर के अनिल सिंह, केबी लाल रोड के फलचन सिंह व धुरिया के चानो यादव पहले ही किसी मामले में जेल जा चुके हैं. धुरिया अगरपुर के श्रवण कुमार, राजकुमार चौधरी, राघोपुर टीकर के रंजीत यादव, धुरिया के महेंद्र सिंह व सरमसपुर के मुनिलाल मंडल भी आरोपित हैं. एसएसपी ने मामले को स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपित को सजा दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बैटरी लूटकांड में 11 व नाथनगर में डकैती की घटना के बाद सबौर की लूटपाट की घटना के आरोपित को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement