Advertisement
हर आधे घंटे पर भीखनपुर और घंटा घर फीडर होते रहे बंद
भागलपुर. रविवार को बिजली आपूर्ति व्यवस्था चौपट रही. हर आधे घंटे पर बिजली कटती रही. उपभोक्ताओं से फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों को शिकायत मिलती रही मगर, कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ा. जबकि न तो कहीं तार गिरा और न ही किसी तरह का कोई मेंटेनेंस कार्य कराया गया. इसके बावजूद बिजली कटती रही. सबसे […]
भागलपुर. रविवार को बिजली आपूर्ति व्यवस्था चौपट रही. हर आधे घंटे पर बिजली कटती रही. उपभोक्ताओं से फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों को शिकायत मिलती रही मगर, कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ा. जबकि न तो कहीं तार गिरा और न ही किसी तरह का कोई मेंटेनेंस कार्य कराया गया. इसके बावजूद बिजली कटती रही. सबसे ज्यादा कटौती भीखनपुर और घंटाघर फीडर की हुई, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
इसके अलावा पूर्वी शहर में बार-बार बिजली आती-जाती रही. कभी ट्रिप करने से बिजली बंद रही, तो कभी पावर सब स्टेशन में मेंटेनेंस का काम को लेकर बंद किया गया. उपभोक्ताओं का आरोप है कि फ्रेंचाइजी कंपनी बिजली बंद रखने का बहाना ढूंढ़ते रहती है. गरमी आने से पहले बिजली की आंख-मिचौनी गरमी में भीषण संकट का संकेत है. अगर समय रहते फ्रेंचाइजी कंपनी व्यवस्था दुरुस्त नहीं करती है, तो गरमी के दिनों में बिजली कटौती झेलना लोगों के लिए मुश्किल होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement