17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूक हुई, बात बीत गयी, चलो अब अंबे को खूबसूरत बनाएं

नयी उम्मीद. हबीबपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक, लिया गया िनर्णय 26 जनवरी की घटना के बाद शनिवार को अंबे पोखर में शांति दिखी. लोग प्रतिमा की पूजा करने पहुंचे और शांति से वहां से निकल गये. काफी संख्या में पुलिस बलों की वहां तैनाती रही. वरीय अधिकारी भी वहां मौजूद रहे. इधर, […]

नयी उम्मीद. हबीबपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक, लिया गया िनर्णय

26 जनवरी की घटना के बाद शनिवार को अंबे पोखर में शांति दिखी. लोग प्रतिमा की पूजा करने पहुंचे और शांति से वहां से निकल गये. काफी संख्या में पुलिस बलों की वहां तैनाती रही. वरीय अधिकारी भी वहां मौजूद रहे. इधर, सीओ ने एसडीओ को रिपोर्ट सौंप कर कहा कि थानाध्यक्ष के बुलावे पर अंबे पोखर गया था. हबीबपुर थाना परिसर में वरीय अधिकारियों, शांति समिति के सदस्यों व बुद्धिजीवियों के बीच बैठक हुई, जिसमें अंबे पोखर को मॉडल तालाब बनाने पर सहमति बनी.
भागलपुर : चूक तो हुई है. समझदारी से काम लिया जाता, तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती. मामला धर्मस्थल से जुड़ा था, प्रशासनिक अधिकारियों को किसी तरह की कार्रवाई करने से पहले शांति समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श कर लेना चाहिए था, लेकिन जो बीत गयी, सो बात गयी. अब आगे की बात होनी चाहिए. आगे की बात यह है कि अंबे पोखर किसी विवाद के लिए नहीं जाना जाये, इसकी कोशिश की जायेगी. अंबे पोखर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. कोई यहां आये, तो उसे हमेशा के लिए याद रखे, ऐसा बनाया जायेगा अंबे पोखर को. धर्मस्थलों को उचित सम्मान दिया जायेगा. हबीबपुर थाना परिसर में डीएम, एसएसपी, शांति समिति के सदस्यों और तमाम बुद्धिजीवियों के बीच हुई बैठक में ऐसी बातें सामने आयीं.
पत्थर की चोट तो भागलपुर
को लगी :
चूक हुई, बात…
26 जनवरी को अंबे पोखर में हुई घटना के बाद शनिवार को हबीबपुर थाने में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी थी. इस दौरान डीएम आदेश तितरमारे और एसएसपी मनोज कुमार ने लोगों की बात सुनी. अंबे पोखर के सौंदर्यीकरण के लिए स्थानीय कमेटी के गठन का फैसला किया, जो शांति समिति के अंतर्गत काम करेगी. इसमें स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी को भी शामिल किया जायेगा. मौके पर डीएम ने एडीएम हरिशंकर प्रसाद से दो दिनों के अंदर कमेटी में शामिल होनेवाले लोगों की सूची सौंपने को कहा. इस दौरान एसडीएम कुमार अनुज, सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, जगदीशपुर सीओ निरंजन ठाकुर मौजूद थे.
हम तो दिलों को जोड़ने आये हैं
शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि वे लोगों के दिलों को जोड़ने आये हैं. उन्होंने कहा कि वे बड़े भाई की भूमिका में हैं. इसलिए इस बार हंगामा और गड़बड़ी करनेवालों को माफ कर रहे हैं. पर बार-बार इस तरह की बातें सामने आयीं, तो अगली बार माफ नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है.
बैठक के दौरान एसएसपी मनोज कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी अधिकारी से चूक हो सकती है, पर उसकी मंशा गलत नहीं रही होगी. उन्होंने कहा कि प्रोटोकोल तैयार होगा, जिसके तहत धार्मिक विवाद के मामले पहले शांति समिति के सामने लाया जायेगा. उसके बाद ही प्रशासन व पुलिस होगी.
अंबे पोखर में बनी
रही शांति व्यवस्था
बैठक में डीएम, एसएसपी के अलावा कई अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, शांति समिति के सदस्य के साथ ही उस इलाके के बुद्धिजीवी हुए शामिल
लोगों ने रखी अपनी बात, कहा प्रशासनिक अधिकारियों से हुई चूक, अधिकारियों ने भी माना कि हुई चूक
किसी तरह का विवाद होने पर शांति समिति के सदस्यों से बात किये बिना किसी तरह का कदम पुलिस-प्रशासन की ओर से नहीं उठाने की बात आयी सामने
बैठक के दौरान दो बार हंगामे की स्थिति बनी
सीओ ने एसडीओ को सौंपी रिपोर्ट, कहा, थानाध्यक्ष के बुलावे पर गया था अंबे पोखर
हबीबपुर थाने में आयोजित बैठक के दौरान शहर के बुद्धिजीवियों ने आम सहमति से अंबे पोखर को सुंदर बनाने सहित कई िनर्णय लिये.
दोषी चाहे कोई हो होगी विधि सम्मत कार्रवाई : मंत्री
अंबे पोखर विवाद पर नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि सरकार सामाजिक सामंजस्य स्थापित कर सभी लाेगों को साथ लेकर चल रही है. सरकार शांति व विकास चाहती है. उन्होंने अंबे पोखर की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसमें दोषी कोई भी क्यों न हो, बख्शे नहीं जायेंगे. उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें