नगर विकास मंत्री ने चार जिलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
Advertisement
समीक्षा बैठक में पैन इंडिया के पदाधिकारियों को लगी फटकार, काम में लायें तेजी
नगर विकास मंत्री ने चार जिलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक पटना में मेट्रो का काम शुरू होने के बाद भागलपुर में भी शुरू होगा जैन मंदिर नाला निर्माण का टेंडर हुआ, 10 फरवरी को टेंडर खोल शुरू होगा काम भागलपुर : स्मार्ट सिटी के लाॅचिंग के पहले नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने […]
पटना में मेट्रो का काम शुरू होने के बाद भागलपुर में भी शुरू होगा
जैन मंदिर नाला निर्माण का टेंडर हुआ, 10 फरवरी को टेंडर खोल शुरू होगा काम
भागलपुर : स्मार्ट सिटी के लाॅचिंग के पहले नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के साथ पांच जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि सात निश्चय के सभी काम समय पर हो. उन्होंने पदाधिकारियाें को साफ शब्दों में कहा कि शौचालय का निर्माण समय के पूर्व किया जाये.0पानी की योजना पर काम कर रही पैन इंडिया के पदाधिकारियों को फटकार लगायी और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि पुराने पाइप अगर खराब हो गये हैं तो उसे बदला जाये. जैन मंदिर निर्माण कार्य को लेकर नगर विकास मंत्री ने कहा कि जैन मंदिर के पास नाला निर्माण को लेकर टेंडर हो गया है. टेंडर जल्द खोला जायेगा और काम शुरू किया जायेगा. मंत्री श्री हजारी ने कहा कि पटना में मेट्रो का कार्य शुरू होने पर वहां से एक्सपर्ट भागलपुर आयेंगे,और यहां पर तैयारी करेंगे.
आवास बोर्ड से अवैध कब्जे को हर हाल में हटाया जायेगा :
आवास बोर्ड की जमीन और बने मकान पर अवैध कब्जे को हटाने की बात नगर विकास मंत्री ने कही. उन्होंने बताया कि बोर्ड के जमीन पर सभी अवैध कब्जे में लिये जमीन को खाली कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी से इस बारे में बात की गयी और उन्हें निर्देश भी दिया है. बोर्ड की 19 कट्टा जमीन पर हाल के दिनों में घेराबंदी सहित कई सभी अवैध कब्जे वाली जमीन को मुक्त करने की बात उन्होंने की. उन्होंने कहा कि बोर्ड की जमीन पर कोई भी कब्जा करेगा चाहे वह जनप्रतिनिधि क्यों न हो उसे उस कब्जे से मुक्त कराया जायेगा.
आगाज पुस्तक का हुआ विमोचन
स्मार्ट सिटी के लांचिंग के समय आगाज पुस्तक का विमोचन नगर विकास मंत्री, प्रधान सचिव और प्रमंडलीय आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन ने किया. इसके पहले विधिवत रूप से नगर विकास मंत्री, प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त ने कार्यक्रम की शुरुआत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement