तीन दिनों से लौट रहे छात्रों ने प्रशासनिक भवन में की तोड़फोड़, घंटों कर दी तालाबंदी
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को पार्ट टू के प्रोमोटेड छात्रों द्वारा बाधित किये जाने और सेमिनार हॉल में धरना देने के मामले पर राजभवन ने संज्ञान ले लिया है. घटना के बाद राजभवन से प्रधान सचिव ने कुलपति से मोबाइल पर बात की और कार्रवाई करने का निर्देश दिया. दूसरी ओर विवि सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि शनिवार को टीएनबी कॉलेज के प्रधानाचार्य को पत्र भेज कर सेमिनार को बाधित करनेवाले छात्रों को शो-कॉज करने निर्देश दिया जायेगा.हालांकि टीएनबी कॉलेज द्वारा शाे-कॉज छात्रों को पूछे जाने की बात बतायी जा रही है.
चार दिन से दौड़ रहे, नहीं सुनता विवि : ज्ञात हो कि विभिन्न विषयों के कई छात्र पार्ट टू में प्रोमोट हो गये हैं. वे पिछले तीन-चार दिनों से विश्वविद्यालय दौड़ रहे थे. उनका कहना था कि पार्ट थ्री की टेस्ट परीक्षा ले ली गयी है. बावजूद इसके छात्रों का पार्ट थ्री में नामांकन कॉलेज द्वारा नहीं लिया जा रहा है. छात्रों का सवाल था कि जब नामांकन नहीं लेना था, तो टेस्ट परीक्षा लिया ही क्यों. छात्रों का कहना था कि तीन-चार दिनों से नामांकन की अनुमति जारी कराने के लिए विवि दौड़ रहे हैं. छात्रों में आशुतोष सिंह तोमर, प्रभु प्रिंस, गौरव चौबे आदि शामिल थे.
हंगामा, तोड़फोड़ के बाद की तालाबंदी : मांगों को अनसुना करने के खिलाफ छात्रों ने प्रशासनिक भवन में हंगामा किया. नारेबाजी करते हुए सभी कर्मियों को बाहर निकाल दिया. रजिस्ट्रेशन सेक्शन व इंजीनियरिंग सेक्शन में लगे नेम प्लेट तोड़ दिया. वित्त पदाधिकारी के चैंबर के सामने रखे स्टूल को पटक कर तोड़ दिया. िफर प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर ताला लगा कर दिनकर परिसर स्थित परीक्षा भवन पहुंच गये, जहां सेमिनार हो रहा था. सेमिनार में आइसीपीआर, नयी दिल्ली के सदस्य प्रो नरेश कुमार अंबष्ठ और गांधीवादी चिंतक प्रो रामजी सिंह सरीखे व्यक्ति बैठे हुए थे. यहां छात्र धरना पर बैठ गये.