एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड ने कहा, पानी टेस्टिंग होने के बाद सड़क निर्माण का काम होगा
Advertisement
पैन इंडिया पर दर्ज होगी प्राथमिकी
एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड ने कहा, पानी टेस्टिंग होने के बाद सड़क निर्माण का काम होगा भागलपुर : बरारी सहित शहर के कुछ और जगहों पर नगर निगम की सड़क काट कर पाइप बिछायी गयी है. पैन इंडिया एजेंसी द्वारा पाइप बिछाने के बाद फिर कटे हुए सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया गया है. […]
भागलपुर : बरारी सहित शहर के कुछ और जगहों पर नगर निगम की सड़क काट कर पाइप बिछायी गयी है. पैन इंडिया एजेंसी द्वारा पाइप बिछाने के बाद फिर कटे हुए सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया गया है. इस पर नगर आयुक्त ने एजेंसी पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. मंगलवार को निगम कार्यालय में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह नेे प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पाइप बिछाने के लिए सड़क काटे जाने की सूचना अभी तक निगम के इंजीनियरों और अभियंता द्वारा नहीं दिये जाने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने एक इंजीनियर को फोन पर ही डांटते हुए कहा कि जब सड़क काटी जा रही थी तो आप कहां थे.
इन सभी कार्य पर आप की नजर क्यों नहीं गयी. बरारी पुल घाट से पाइप बिछाने का काम शुरू किया गया. अब पुरानी, डयोढ़ी रोड, ठाकुर टोला आदि जगहों में पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है. उखाड़े गये सीमेंट के स्लैब को भी नहीं हटाया जा रहा है. सड़क उखाड़े जाने के बाद पाइप बिछाने का काम के बाद मिट्टी का भराई भी सही तरीके से नहीं हो रहा है.
एजेंसी द्वारा जलापूर्ति के लिए पाइप बिछाने के लिए सड़क तोड़ी गयी. जब पाइप बिछा दिया तो सिर्फ मिट्टी भर कर सड़क को नहीं बनाया जा रहा है. यह एजेंसी सही काम नहीं कर रही है. एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दे दिया गया है.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
एजेंसी द्वारा पाइप बिछवाने का काम किया जा रहा है. उसके लिए सड़क के कुछ भाग की कटिंग की जा रही है. लूप लाइन के पूरे सर्किल में पाइप बिछ जाने के बाद पाइप में पानी के लिए हाइड्रो टेस्ट किया जायेगा. उसके बाद एक तरफ से टेस्ट दूसरे तरफ से कटे हुए सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. 25 किलोमीटर पाइप गुजरात से मंगाया जा रहा है. वह एक सप्ताह में आ जायेगा. अब काम रुकेगा नहीं, चलता रहेगा.
शशि मोहन, प्रोजेक्ट हेड, पैन इंडिया एजेंसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement