23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीते छह साल में साल 2013, 2015 के बाद इस साल ठंड ने हिलाया

जिले में 392 राशन डीलर के लिए जगह खाली, भरे जा सकते हैं पद भागलपुर : जिले में 392 रिक्त पड़े राशन डीलर को नामित करने की उम्मीद बढ़ गयी है. राशन डीलर के खाली पद पर भरने का मामला पटना हाइकोर्ट में चलने वाले कोर्ट केस के कारण रुका हुआ था. अब कोर्ट ने […]

जिले में 392 राशन डीलर के लिए जगह खाली, भरे जा सकते हैं पद

भागलपुर : जिले में 392 रिक्त पड़े राशन डीलर को नामित करने की उम्मीद बढ़ गयी है. राशन डीलर के खाली पद पर भरने का मामला पटना हाइकोर्ट में चलने वाले कोर्ट केस के कारण रुका हुआ था. अब कोर्ट ने केस की सुनवाई के तहत रोक हटा दी है.
जिला प्रशासन ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी से खाली पद के लिए मंगाये गये आवेदन के सत्यापन करने के निर्देश दिये हैं. जिससे जिला चयन समिति आवेदन के आधार पर अंतिम सूची बना सके. पटना हाइकोर्ट में हनुमंत प्रसाद व अन्य का मामला चल रहा था. इसमें राशन डीलर के खाली पद को लेकर मामला चल रहा था. इस दौरान प्रशासन ने जिला स्तर पर खाली पद पर आवेदन मांगे. तभी कोर्ट ने तत्काल खाली पद को भरने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी.
इस तरह आवेदन के सत्यापन का भी काम रूक गया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार दर्द ने कहा कि अभी कोर्ट से निर्देश की कॉपी नहीं आयी है. लेकिन कोर्ट से रोक हटाने की सूचना आ गयी. कई गांव में राशन डीलर का पद खाली है और लाभुक को पास के गांव के राशन डीलर से राशन लेना पड़ रहा है. इस कारण उन्हें परेशानी भी आ रही है.
हाइकोर्ट ने डीलर नामित करने की हटा दी रोक
राशन डीलर को लेकर आये आवेदन का होगा सत्यापन
18 राइस मिलर का हुआ पैक्स से टैग
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि धान खरीद में 33 राइस मिलर में से 18 का सत्यापन कर लिया गया. इन राइस मिलर से 74 पैक्स को जोड़ा गया है. इस तरह उनके धान को सीधे राइस मिलर में भेजा जायेगा. जहां से चावल एसएफसी को मिलेगा. अन्य राइस मिलर का भी सत्यापन चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें