दो सदस्यीय जांच टीम ने सेविका व सहायिका के काम पर उठाये सवाल
Advertisement
जांच टीम के सामने आंगनबाड़ी केंद्र का खुला ताला
दो सदस्यीय जांच टीम ने सेविका व सहायिका के काम पर उठाये सवाल भागलपुर : नाथनगर के गांव हरिदासपुर में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को नये कपड़े देने के बाद वापस लेने का मामला तूल पकड़ने लगा है. घटना के विरोध में केंद्र पर सेविका के लगे ताले के साथ ग्रामीणों ने शनिवार को ताला […]
भागलपुर : नाथनगर के गांव हरिदासपुर में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को नये कपड़े देने के बाद वापस लेने का मामला तूल पकड़ने लगा है. घटना के विरोध में केंद्र पर सेविका के लगे ताले के साथ ग्रामीणों ने शनिवार को ताला जड़ दिया. केंद्र की जांच करने पहुंचे सदर डीसीएलआर सुबीर रंजन ने सोमवार को केंद्र के बाहर नौनिहाल की क्लास लगाने पर सेविका को फटकार लगायी. उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को बुलाया और केंद्र का ताला खुलवाया. सदर डीसीएलआर ने ग्रामीणों, बच्चों व सेविका व सहायिका से यूनिफॉर्म उतारे जाने की घटना की जानकारी ली. जांच की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों को केंद्र सुचारु रूप से चलने की बात कही.
शनिवार को डीपीओ व सोमवार को सदर डीसीएलआर ने की जांच
डीएम के निर्देश पर शनिवार को डीपीओ ब्रज बिहारी शर्मा आंनगबाड़ी केंद्र गये और वहां की पड़ताल की. डीपीओ की रिपोर्ट में सेविका बबीता कुमारी व सहायिका द्वारा यूनिफॉर्म वितरण की बात सामने आयी. वर्ष 2016 में बच्चों के परिजन को यूनिफॉर्म के लिए 250 रुपये मिल चुके हैं. सीएम के सामने कुछ अच्छा करने के चक्कर में बच्चों को नया यूनिफॉर्म दिया. लेकिन उनके जाते ही यूनिफॉर्म वापस ले लिया गया. इस तरह के काम को गलत करार दिया गया. वहीं सोमवार को सदर डीसीएलआर ने केंद्र में निरीक्षण किया और जांच की.
जांच टीम की रिपोर्ट में ग्रामीणों व आंगनबाड़ी कर्मियों से पूछताछ का उल्लेख
वर्ष 2016 में केंद्र के बच्चों के परिजन को दिये गये थे ड्रेस के लिए 250 रुपये
यह हुआ था मामला
सीएम नीतीश कुमार 21 जनवरी को नाथनगर के गांव हरिदासपुर गये थे. वहां के आंगनबाड़ी केंद्र के 40 बच्चों ने नया यूनिफॉर्म पहना था. सीएम ने केंद्र का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था से संतुष्ट हुए. मगर सीएम वापस शहर के चेतना सभा में आये तो केंद्र की सेविका व सहायिका ने कुछ बच्चों के यूनिफॉर्म वापस ले लिये. बच्चों के परिजन आक्रोशित हो गये और उन्होंने हंगामा किया. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम आदेश तितरमारे ने जांच के निर्देश दिये और सदर डीसीएलआर सुबीर रंजन व आइसीडीएस के डीपीओ ब्रज बिहारी शर्मा की जांच टीम गठित कर दी.
केंद्र में रखे कपड़े भी नहीं मिले
गांव हरिदासपुर के आंगनबाड़ी केंद्र के जिस कमरे में बच्चों से लिये गये यूनिफॉर्म रखे गये थे, वह भी गायब हो गये. कमरे में ग्रामीणों व सेविका के ताला जड़ने के बाद भी यूनिफॉर्म अंदर नहीं था. इस बात का खुलासा जांच टीम के सामने कमरा खोलने पर हुआ. ग्रामीणों ने गायब यूनिफॉर्म की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि कुछ घरों में बच्चों को यूनिफॉर्म दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement