भागलपुर : इंटरनेशनल तैराक व सचिवालय कर्मी विनोद कुमार सिंह की हत्या कर दी गयी. उसके चेहरे पर तेजाब भी डाला हुआ है. हत्या के पीछे का कारण फिलहाल प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. विनोद मूल रूप से बड़ा सिकवा, नौतन बाजार सीवान के रहनेवाले थे. उनके पिता 24 परगना पश्चिम बंगाल में शिक्षक […]
भागलपुर : इंटरनेशनल तैराक व सचिवालय कर्मी विनोद कुमार सिंह की हत्या कर दी गयी. उसके चेहरे पर तेजाब भी डाला हुआ है. हत्या के पीछे का कारण फिलहाल प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. विनोद मूल रूप से बड़ा सिकवा, नौतन बाजार सीवान के रहनेवाले थे. उनके पिता 24 परगना पश्चिम बंगाल में शिक्षक के पद पर काम करते थे
और वहीं बस गये थे. विनोद कुमार सिंह के दोनों हाथ नहीं हैं. वे नि:शक्त कोटे से इंटरनेशनल तैराक थे. लगभग छह बार वे मेडल प्राप्त कर चुके थे. वे सचिवालय के जल संसाधन विभाग में वर्ष 2012 से कार्यरत थे.
रंजना को सिखाते थे तैराकी के गुर : साेमवार की सुबह लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोढ़ा बहियार में पुलिस ने उनका बरामद किया. सूचना मिलने के बाद उनके परिजन देर रात भागलपुर पहुंचे. शव कई दिन पुराना दिख रहा है जो सड़ चुका है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इंटरनेशनल तैराक सह…
सचिवालयकर्मी के बारे में बताया जा रहा है कि वह लोदीपुर के कोढ़ा निवासी रंजना नाम की लड़की से प्यार करता था और उससे प्रेम विवाह भी कर चुका था. सचिवालयकर्मी के परिजन और पटना पुलिस 19 जनवरी को लोदीपुर पहुंचे थे. परिजनों का कहना था कि वह छह जनवरी से ही लापता है. उसके परिजन और पटना पुलिस रंजना के घर भी गये थे. रंजना को वे तैराकी के गुर सिखाते थे, जिस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. विनोद की शादी पहले ही हो चुकी थी. उसके दो बच्चे सात साल का बेटा व चार साल की बेटी भी है.
भागलपुर की घटना
छह जनवरी से थे लापता, चेहरे पर डाला हुआ है तेजाब
लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोढ़ा दियारा में मिला शव, कई दिन पुराना शव होने की आशंका
मूल रूप से सीवान के रहनेवाले हैं विनोद कुमार सिंह
पटना सचिवालय के जल संसाधन विभाग में थे पदस्थापित
परिजन व पटना पुलिस 19 जनवरी को उसकी खोज में लोदीपुर की रहनेवाली रंजना के घर आये थे
लोदीपुर के कोढ़ा की रहनेवाली रंजना नाम की युवती से प्रेम प्रसंग से जुड़े है हत्या के तार