भागलपुर : खगड़िया और बरारी पुलिस ने शनिवार की रात स्टेट बैंक मुख्य शाखा के पास एक पांच मंजिले प्राइवेट लॉज में गोगरी प्रखंड की एक लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की. देर रात तक लॉज के हर एक कमरे की जांच की गयी, लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे. इस छापेमारी में महिला पुुलिस अधिकारी और महिला पुलिस कर्मी को भी लगाया गया था.
छापेमारी के पहले पुलिस ने लॉज को चाराें ओर से घेर लिया.
बरारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर की एक लड़की का अपहरण 15 जनवरी को हुआ. था. इस मामले में लड़की के परिजनों ने खगड़िया थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. खगड़िया पुलिस को सूचना मिली कि लड़की को भागलपुर के खंजरपुर इलाके के एक लॉज में रखा गया है. खगड़िया पुलिस ने संपर्क किया. दोनों थाना की पुलिस उस लॉज में छापेमारी की गयी. हर कमरे की तलाशी ली गयी. लेकिन लड़की का पता नहीं चल पाया है.