17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के लिए स्वच्छता का उदाहरण पेश करेगा वार्ड-11

भागलपुर : मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा के लिए चयनित गांव हरिदासपुर के वार्ड-11 जिले के रोल मॉडल के रूप में विकसित होगा. यह फायदा वार्ड-11 को सीएम दौरे से हुआ है. प्रशासन ने अब वार्ड को स्वच्छता का उदाहरण बनाने का निर्णय लिया है. वार्ड को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए पूरी कार्ययोजना बनी […]

भागलपुर : मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा के लिए चयनित गांव हरिदासपुर के वार्ड-11 जिले के रोल मॉडल के रूप में विकसित होगा. यह फायदा वार्ड-11 को सीएम दौरे से हुआ है. प्रशासन ने अब वार्ड को स्वच्छता का उदाहरण बनाने का निर्णय लिया है. वार्ड को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए पूरी कार्ययोजना बनी है. इन कार्ययोजना के पूरा होने के बाद अन्य गांव के वार्ड प्रतिनिधि को हरिदासपुर वार्ड-11 का दौरा कराया जायेगा. जिससे अन्य वार्ड के प्रतिनिधि में भी स्वच्छता की अलख जगायी जा सके.

यह है वार्ड-11 को सुंदर बनाने की कार्य योजना
गली-नाली का काम पूरा करायेंगे.
गली के दोनों ओर इंटर लाकिंग टायल्स लगेंगे.
गली के एक नियत दूरी पर डस्टबीन रखे जायेंगे.
जिन घरों में पशु है और पर्याप्त जगह होंगे, वहां मनरेगा से वर्मी कंपोस्ट शेड बनेगा.
जब पंचायत के सभी करने लगेंगे शौचालय का प्रयोग, तब मिलेगा उच्च विद्यालय का तोहफा
डीएम आदेश तितरमारे ने गोंसाइदासपुर पंचायत में हाई स्कूल में मध्य विद्यालय के उतक्रमित करने की मांग को जल्द पूरा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि गोंसाइदासपुर गांव के प्रत्येक व्यक्ति को बने शौचालय का प्रयोग करके दिखाना होगा. हालांकि पूरी पंचायत ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित है. अगर सभी लोग अपने घर में शौचालय का प्रयोग करने लगेंगे, उसी दिन विभागीय नियम के तहत मध्य विद्यालय हाई स्कूल के रूप में अपग्रेड हो जायेगा.
गांव हरिदासपुर के वार्ड-11 को स्वच्छता का उदाहरण बनायेंगे और वहां पर अन्य लोगों को विजिट करायेंगे. स्वच्छता के तमाम काम को जल्द पूरा करेंगे.
आदेश तितरमारे, डीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें