भागलपुर : मानव शृंखला में भाग लेने के दौरान सहरसा, सुपौल, अररिया व गोपालगंज में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि कोसी पूर्व बिहार में अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये तीन दर्जन से अधिक बच्चे बेहोश हो गये.
Advertisement
इधर मानव शृंखला के दौरान चार की मौत
भागलपुर : मानव शृंखला में भाग लेने के दौरान सहरसा, सुपौल, अररिया व गोपालगंज में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि कोसी पूर्व बिहार में अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये तीन दर्जन से अधिक बच्चे बेहोश हो गये. सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मार्ग के रायपुरा भौरहा के समीप […]
सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मार्ग के रायपुरा भौरहा के समीप शनिवार को मानव शृंखला से वापस घर लौट रही बाइक व साइकिल में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें साइकिल सवार नगर पंचायत के शर्मा चौक निवासी संजीत कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं घटना में मोटर साइकिल सवार रायपुरा पंचायत के सबैठा गांव निवासी राजीवकु मार व अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. सुपौल में मानव शृंखला से वापस लौटने के क्रम में किसनपुर थाना क्षेत्र के सिंहियान में ट्रैक्टर की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गयी. मधेपुरा के चौसा प्रखंड के पैना पंचायत के कुल्हरिया बासा के पास मानव शृंखला में शामिल होकर लौटने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
पूर्णिया में मानव शृंखला से वापस लौट रहे दो दर्जन से अधिक लोग सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये. कटिहार में भी मानव शृंखला में शामिल होने के दौरान जुगाड़ गाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर में दस लोग घायल हो गये. अररिया के ताराबाड़ी थाना के मंटू चौक पर 55 वर्षीय एक महिला की मौत होने की सूचना है. इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि महिला पूर्व से बीमार थी.
गोपालगंज में मानव शृंखला के दौरान कोइनी गांव के पास कक्षा छह की छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, शहर में पांच बेहोश हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
मोतिहारी में मानव शृंखला के दौरान तीन दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे बेहोश हो कर गिर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement