जिला स्तर पर डीएम व एसएसपी सुलझायेंगे जमीनी विवाद : लोक शिकायत की रिपोर्ट पर समीक्षा में सामान्य प्रशासन ने पूरे राज्य में जमीनी विवाद के मामले बढ़ने की बात कही. राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि विवाद सुलझाने के लिए अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को प्रत्येक शनिवार समीक्षा कर निबटारा करने के लिए कहा गया है. इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिला स्तर पर डीएम, एसएसपी, एसडीओ स्तर पर समीक्षा हो. इसके लिए कोई भी सप्ताह के किसी दिन को चुन लिया जाये. अंचल स्तर पर जो विवाद नहीं सुलझ सकता है, उसे जिला स्तर पर बैठक करके मामले में कार्रवाई की रणनीति तय करें.
Advertisement
समीक्षा बैठक: ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर मुख्यमंत्री सख्त, डीएम व एसएसपी को निर्देश, ओवरलोडिंग रोकने को बने कारगर नीति
भागलपुर: सातवें चरण की निश्चय यात्रा के लिए भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार की शाम प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें सीएम ने सड़क पर ओवरलोड वाहन चलने की समस्या को गंभीर करार दिया. कहा कि सड़क पर ओवरलोड वाहन के परिचालन पर लगाम लगायें. यही हाल रहा तो इधर सड़क बनाते जायेंगे, […]
भागलपुर: सातवें चरण की निश्चय यात्रा के लिए भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार की शाम प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें सीएम ने सड़क पर ओवरलोड वाहन चलने की समस्या को गंभीर करार दिया. कहा कि सड़क पर ओवरलोड वाहन के परिचालन पर लगाम लगायें. यही हाल रहा तो इधर सड़क बनाते जायेंगे, उधर सड़क टूटती जायेगी. इससे जर्जर सड़क की समस्या एंडलेस (अंतहीन) बनकर रह जायेगी. ओवरलोड वाहन के परिचालन का मुद्दा नाथनगर विधायक अजय मंडल ने उठाया था. सीएम ने भागलपुर व बांका के डीएम व एसएसपी से कहा कि ओवरलोड वाहन के परिचालन को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनायें.
आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण को लेकर प्रभावी तरीके की तलाश करें : आंगनबाड़ी केंद्र के बंद होने या फिर पोषाहार के वितरण में गड़बड़ी का मामला कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने उठाया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंभीर हो गये. वीडियो कांफ्रेंस से समाज कल्याण के प्रधान सचिव को कहा कि जब स्कूलों की जांच जीविका कर सकती है, तो आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच का भी कोई फ्रेम वर्क बनाना होगा. आंगनबाड़ी केंद्र की जांच को लेकर जनप्रतिनिधि आदि की भूमिका को तय करना होगा. जिससे फिल्ड से फीडबैक आ सके और उससे केंद्र संचालन में सुधार हो सके. सीएम ने कहा कि मैं सुझाव दे रहा हूं, इस बारे में आप सोचें.
अपराध की हुई समीक्षा : गुरुवार को सीएम की समीक्षा बैठक के बाद एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार की अध्यक्षता में अपराध की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में भागलपुर, बांका और नवगछिया में अपराध की समीक्षा की गयी. आपराधिक घटनाओं को लेकर जानकारी लेने के बाद एडीजी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये. इस बैठक में भागलपुर के जोनल आइजी, रेंज डीआइजी, भागलपुर एसएसपी, बांका और नवगछिया एसपी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement