सीएम नीतीश कुमार ने प्रमंडलीय समीक्षा में विजय घाट संपर्क पथ के निर्माण पर स्वयं संज्ञान लिया. कहा कि संपर्क पथ पर भूमि अधिग्रहण का काम जल्द करें और संपर्क पथ को बनाकर चालू करें. सुलतानगंज विधायक सुबोध राय ने समीक्षा में कहा कि स्टेडियम का निर्माण काफी दिनों से लंबित है. इसपर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने कॉलेज ने स्टेडियम को लेकर एनओसी नहीं दी है. इसपर सीएम बिफर पड़े और कहा कि इसमें प्रशासन अड़चन नहीं है. अगर यह मामला नहीं सुलझा तो स्टेडियम यह कह कर कैंसल कर देंगे कि कॉलेज स्तर से सहयोग नहीं मिला.
Advertisement
विधायक गोपाल मंडल ने कहा, मुझे माफ कर दें सीएम साहब
भागलपुर: गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रमंडलीय समीक्षा में सार्वजनिक माफी मांगी. विधायक ने कहा कि पहले की गलती को लेकर मुझे माफ कर दें. मैं सार्वजनिक तौर पर माफी मांग रहा हूं. विधायक की बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुस्कुराने लगे. दरअसल नवगछिया में बढ़ते अपराध की चर्चा के दौरान […]
भागलपुर: गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रमंडलीय समीक्षा में सार्वजनिक माफी मांगी. विधायक ने कहा कि पहले की गलती को लेकर मुझे माफ कर दें. मैं सार्वजनिक तौर पर माफी मांग रहा हूं. विधायक की बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुस्कुराने लगे. दरअसल नवगछिया में बढ़ते अपराध की चर्चा के दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र में अपराध बढ़ने से लोगों में भय का माहौल है. इस पर पुलिस स्तर पर सख्ती होना चाहिए. अपराध के आंकड़े की समीक्षा में कहा कि नवगछिया में सबसे अधिक सड़क हादसे हो रहे हैं. जीरोमाइल नवगछिया पर फ्लाइओवर बनाने की बात कही गयी. सीएम ने कहा कि कई जगहों पर सड़क हादसे वाली जगहों पर कुछ अलग तरह के उपाय हुए हैं.
उन्होंने कहा कि जीरोमाइल नवगछिया में कोई स्थायी समाधान करें. पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान व राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने पीरपैंती क्षेत्र में गंगा कटाव के कारण विलुप्त हो रहे गांव का मुद्दा उठाया. जल संसाधन सचिव ने कहा कि जल्द ही कटाव को रोकने के उपाय होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement