भागलपुर: विवि स्टेडियम में चल रही इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन गुरुवार को पुरुष व महिला वर्ग में विभिन्न स्पर्द्धा हुए. दौड़, ऊंची कूद, चक्का फेंक आदि खेल खेले गये. टीएनबी कॉलेज की खिलाड़ी कृष्ण कुमार ने 200 व 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जीबी कॉलेज के खिलाड़ी संगम कुमार ने चक्का फेंक में प्रथम स्थान पर रहे.
एसएम कॉलेज की महिला खिलाड़ी प्राची कुमारी पायल ने पांच हजार मीटर दौड़ में व चक्का फेंक में एसएम की ही श्रेया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कुल मिला का टीएनबी, एसएम व जीबी कॉलेजों के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. मौके पर डॉ तपन कुमार घोष, डॉ तपन कुमार पोद्दार, डॉ इकबाल अहमद, प्रो अमर कांत सिंह, डॉ डीएन चौधरी, डॉ शाहिद रजा जमाल, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ सरोज कुमार सिंह, डॉ एसजेड खानम आदि उपस्थित थे.
स्पर्द्धा के नतीजे इस प्रकार है
पुरुष वर्ग : पांच हजार मीटर दौड़ – विवेक कुमार प्रथम, विकास कुमार ठाकुर द्वितीय व हरि राम कुमार और विदूर कुमार संयुक्त रूप से तृतीय.
400 मीटर दौड़ – कृष्ण कुमार प्रथम, आनंद द्वितीय व मो इश्तियाक तृतीय.
200 मीटर दौड़ – कृष्ण कुमार प्रथम, मनीष द्वितीय व बादल कुमार तृतीय.
चक्का फेंक – संगम कुमार प्रथम, राकेश द्वितीय व जय कृष्णा गोस्वामी तृतीय.
ऊंची कूद – मो अतिउर रहमान प्रथम, कुंदन कुमार द्वितीय व मो
जियाउद्दीन द्वितीय.
रिले रेस – टीएनबी कॉलेज प्रथम, मुरारका कॉलेज द्वितीय व एसएसवी कॉलेज तृतीय.
महिला वर्ग : पांच हजार मीटर दौड़ – प्राची कुमारी पायल प्रथम, कल्पना कुमारी द्वितीय व अंजली कुमार तृतीय.
200 मीटर दौड़ – छोटी कुमारी प्रथम, नदा खानम द्वितीय व साधना
कुमारी तृतीय.
चक्का फेंक – श्रेया कुमारी प्रथम, मीना कुमारी द्वितीय व रुपा कुमारी तृतीय.
ऊंची कूद – पूजा कुमारी प्रथम, रुपम कुमारी द्वितीय व ललिता हांसदा तृतीय.
रिले रेस – टीएनबी कॉलेज प्रथम, एसएम कॉलेज द्वितीय व एसवीवी
कॉलेज तृतीय.