30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुष में गोराडीह, महिला में जगरन्नाथपुर चैंपियन

बाबा पीरू फुटबॉल कप पीरपैंती : राजगांव-अराजी पंचायत के जगरन्नाथपुर खेल मैदान पर आयोजित बाबा पीरू रंजीत फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मंगलवार को पुरुष वर्ग में गोराडीह ने पिंडरा की टीम को 3-1 से हराकर खिताब जीता. महिला वर्ग में जगरन्नाथपुर की टीम ने साहिबगंज के बोरियो थाना क्षेत्र के मंगरू टिकूर की टीम […]

बाबा पीरू फुटबॉल कप

पीरपैंती : राजगांव-अराजी पंचायत के जगरन्नाथपुर खेल मैदान पर आयोजित बाबा पीरू रंजीत फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मंगलवार को पुरुष वर्ग में गोराडीह ने पिंडरा की टीम को 3-1 से हराकर खिताब जीता. महिला वर्ग में जगरन्नाथपुर की टीम ने साहिबगंज के बोरियो थाना क्षेत्र के मंगरू टिकूर की टीम को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.
मकर संक्रांति के अवसर पर यहां आदिवासी समाज में खेलकूद को प्रोत्साहन देने के लिये फुटबॉल के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी थी. 50 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग की दौड़ में सुहासनी हेंब्रम प्रथम, नीलम मुर्मू द्वितीय व खुशबू बेसरा तृतीय रहीं. सीनियर बालिका 100 मीटर दौड़ में सरिता मुर्मू प्रथम, ग्लेडाइस टुडू द्वितीय व शांति मुर्मू तृतीय रही. बालिका वर्ग के 400 मीटर दौड़ में प्रथम सरिता मुर्मू, द्वितीय सविता टुडू व तृतीय सनीता मरांडी रहीं.
बालिका (जूनियर) 200 मीटर दौड़ में प्रथम ग्लोडाइस टुडू, द्वितीय सुहािगनी हेम्ब्रम तथा तृतीय नीलम मुर्मू रहीं. घड़ा दौड़ में मीना मुर्मू प्रथम व सविना टुडू द्वितीय रहीं. लड़कों के 800 मीटर दौड़ में दिनेश बास्की प्रथम, विरेंद्र मुर्मू द्वितीय व अजय यादव तृतीय रहे. बालिकाओं की नृत्य प्रतियोगिता प्रियशाला सोरेन प्रथम, शांति चौबे द्वितीय व स्वीटी प्रियम तृतीय रहीं.
पुरुष वर्ग में मैन ऑफ द मैच रकाइल बास्की और मैन ऑफ द सिरीज गोराडीह के जोसेफ को दिया गया. रेफरी जुगनू टुडू, संतोषी मुर्मू, दिनेश किस्कू, फायल बास्की थे. विजेता व उपविजेताओं को सांसद बूलो मंडल, विधायक रामविलास पासवान, विधान पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह झुंपा, जिप सदस्य परवेज आलम, पूर्व मुखिया रघुवंश सिंह ने पुरस्कार व ट्राफी प्रदान किया. सांसद ने राजगांव की मुखिया संतोषी मुर्मू को राजद की सदस्या दिलायी. मुखिया रमेश टुडू को ग्रामीणों को बांटने के लिए कंबल देते हुए उन्हें आदिवासी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाने का एलान किया. मौके पर मुखियागण विक्कू सिन्हा, मुकेश यादव, पवन यादव, निशांत पांडे, अवधेश पोद्दार, कैलाश यादव आदि अनेक गणमान्य लाेग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें