कहलगांव : नटीपीसी की स्वयंसेवी संस्था चेतना के माध्यम से नैगम सामाजिक दायित्व के तहत ग्रामीण बच्चों के लिए ज्ञानयुद्ध प्रतियोगिता परीक्षा हुई. ज्ञानयुद्ध में परियोजना के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 400 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें 150 की संख्या में लड़कियां भी शामिल थी. प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर दो वर्गों में हुई.
मौके पर चेतना के सचिव रतन कुमार तथा अध्यक्ष विजय कुमार ने बच्चों को जीवन में प्रतिस्पर्द्धात्मक बनने की सलाह दी. कार्यकम के दौरान उपस्थित समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल ने प्रतिभागियों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने और अपने सपने पूरे करने के लिए कड़ी मेहनत और बड़ी इच्छाशक्ति जरूरी है. कार्यक्रम में महाप्रबंधक एस नरेन्द्र, एजीएम प्रभात राम, सृष्टि समाज अध्यक्षता प्रतिमा सैमुअल, सपन कुमारी, रीना झा अभय साह, राजेश कुमार केके गोस्वामी, फणिकृष्णा आदि मौजूद थे.