भागलपुर : बंगाली मियां पिछले 35 सालों से शहर में रिक्शा चला रहा था. पैसेंजर के लिए तो वह सिर्फ एक रिक्शा वाला ही था. लंबे वक्त के साथ कुछ लोगों की बीच पहचान बनी तो सिर्फ इतनी कि लोग उसे बंगाली मियां कहने लगे क्योंकि वह बंगाल का रहने
Advertisement
ठंड से दो की मौत
भागलपुर : बंगाली मियां पिछले 35 सालों से शहर में रिक्शा चला रहा था. पैसेंजर के लिए तो वह सिर्फ एक रिक्शा वाला ही था. लंबे वक्त के साथ कुछ लोगों की बीच पहचान बनी तो सिर्फ इतनी कि लोग उसे बंगाली मियां कहने लगे क्योंकि वह बंगाल का रहने वाला था. ठंड से दो… […]
वाला था.
ठंड से दो…
35 साल की सर्विस और 60 की उम्र हो जाने के बाद वह सरकारी नौकरी में होता तो रिटायर हो चुका होता. पर अब उसकी सेवा हमेशा के लिए समाप्त हो गयी. वह दुनिया छोड़ गया. गरीबी से लड़ते-लड़ते ठंड से हार गया बंगाली मियां. कड़ाके की ठंड ने उसकी जान ले ली. शनिवार की सुबह अंतिम सांस लेने से कुछ देर पहले भी बंगाली मियां पैसेंजर को छोड़ने गया था. बंगाली मियां की मौत कई सवाल उठाती है. उसकी माैत सरकारी व्यवस्था पर कई सवाल छोड़ गया. मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि बंगाली मियां भीखनपुर के किसी युनूस के गैरेज में रहता था. उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. 72 घंटे तक उसकी शव को पहचान के लिए रखा जायेगा. पहचान हुई तो ठीक नहीं तो पुलिस ही उसके शव का अंतिम संस्कार करा देगी.
अज्ञात युवक की मौत
जीरोमाइल चौक से सबौर के रास्ते पर एलआइसी मोड़ के पास लगभग 30 साल के अज्ञात युवक की ठंड से मौत हो गयी. आस-पास के लोगों ने उसके शव को देख कर कहा कि वह लोगों से मांग कर खाता था. वह कहां से आया और उसका नाम क्या था, यह किसी को नहीं पता. पुलिस ने उस युवक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. 72 घंटे तक पहचान नहीं हुई तो उसका भी अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.
मोजाहिदपुर में रिक्शा चालक बंगाली मियां व जीरोमाइल चौक के पास अज्ञात की गयी जान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement