भागलपुर : बुधवार को दिन और चमका लेकिन पूर्वी के बजाय बही पछुआ हवाओं ने ठंड बढ़ा दी. धूप ने राहत दी लेकिन पछुआ हवाएं रह-रह कर छांव सिहरन दौड़ाती रही. इस वजह से मंगलवार के मुकाबले दिन के तापमान में साढ़े तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गयी. हालांकि रात के तापमान में मामूली वृद्धि हुई है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली से चल चुकी सर्द हवाओं ने पूर्वी यूपी में अपना डेरा डाल दिया है. इसका असर अगले 48 घंटे में (शुक्रवार से) दिखने लगेगा. यह असर 72 घंटे तक रहेगा. इस दौरान सूरज चमकने के कारण दिन तो गुनगुना रहेगा. लेकिन तेज सर्द पछुआ हवाएं दिन ढलने के साथ ही कनकनी बढ़ा देगी. इस दौरान रात का तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
Advertisement
दिन में खुली धूप, शाम में पछुआ हवा ने ठिठुराया
भागलपुर : बुधवार को दिन और चमका लेकिन पूर्वी के बजाय बही पछुआ हवाओं ने ठंड बढ़ा दी. धूप ने राहत दी लेकिन पछुआ हवाएं रह-रह कर छांव सिहरन दौड़ाती रही. इस वजह से मंगलवार के मुकाबले दिन के तापमान में साढ़े तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गयी. हालांकि रात के तापमान में मामूली […]
साढ़े तीन डिग्री सेल्सियस गिरा दिन का पारा
मंगलवार के मुकाबले बुधवार को अधिकतम तापमान में साढ़े तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट रही. बुधवार का अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रहा. 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन भर 1.6 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पछुआ हवाएं बही जबकि आर्द्रता 97 प्रतिशत रही.
सुबह में रह सकता है कोहरा
मौसम वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पहाड़ से चली सर्द हवाओं के कारण शुक्रवार से माैसम सर्द हो जायेगा. रात-सुबह में कोहरा छायेगा तो आशंका है कि दिन में धुंध रहेगा. हालांकि दोपहर बाद से सूरज चमकेगा लेकिन इससे दिन के तापमान में कोई सुधार नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement