पत्रकारवार्ता में उपस्थित मां शाकंभरी परिवार के सदस्य.
Advertisement
कल गूंजेगे दुर्गा सप्तशती के मंत्र
पत्रकारवार्ता में उपस्थित मां शाकंभरी परिवार के सदस्य. मां शाकंभरी परिवार भागलपुर की ओर से आयोजित पत्रकारवार्ता भागलपुर : मां शाकंभरी परिवार भागलपुर की ओर से बुधवार दो दिवसीय मां का मंगलपाठ व ज्योति जागरण का आयोजन शहर के द्वारिकापुरी स्थित श्यामपुंज परिसर में शुरू होगा. मंगलवार को कोलकाता से आयी मनीषा भार्गव व उनकी […]
मां शाकंभरी परिवार भागलपुर की ओर से आयोजित पत्रकारवार्ता
भागलपुर : मां शाकंभरी परिवार भागलपुर की ओर से बुधवार दो दिवसीय मां का मंगलपाठ व ज्योति जागरण का आयोजन शहर के द्वारिकापुरी स्थित श्यामपुंज परिसर में शुरू होगा. मंगलवार को कोलकाता से आयी मनीषा भार्गव व उनकी टीम मां का मंगलपाठ करेगी तो गुरुवार को दुर्गा सप्तशती के मंत्र गूंजेंगे. उक्त बातें परिवार के अध्यक्ष बालमुकुंद गाेयनका ने कहीं. उन्होंने बताया कि बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से मनीषा भार्गव अपनी 251 महिला साथियों के साथ मां का मंगलपाठ करेंगी. गुरुवार को मां शाकंभरी की जयंती पर सुबह 10 बजे से पूजा, 11 बजे से नौ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ,
अपराह्न दो बजे से हवन-कन्यापूजन, सायं चार बजे से ज्योति सह पूजन कार्यक्रम होगा. इस अवसर पर मनोहारी मां की झांकी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा. इस दिन जयपुर की कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका का आयोजन किया जायेगा. प्रेसवार्ता में परिवार के संरक्षक प्रमोद पोद्दार, बद्री छापोलिका, उपाध्यक्ष प्रमोद गाेयनिका, संयोजक मुरलीधर शर्मा, सह संयोजक संजय साह, प्रभु शर्मा, बालमुकुंद सिंहानियां, प्रकाश साह, अभिषेक शफफर,
श्याम कोटरीवाल, नरेंद्र चंचल आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement