जल-जमाव. बाजार क्षेत्र में कई जगह समस्या, नगर निगम नहीं कर पा रहा समाधान
Advertisement
सड़क पर नाला का पानी बहना आम बात
जल-जमाव. बाजार क्षेत्र में कई जगह समस्या, नगर निगम नहीं कर पा रहा समाधान भागलपुर : शहर में सड़क पर नाला का पानी बहना आम बात है. यह दृश्य शहर के कई बाजार क्षेत्र में दिख जाता है. कभी आदमपुर क्षेत्र में विवेकानंद मार्ग पर नाला का पानी बहता है, कभी लोहापट्टी सड़क पर तालाब […]
भागलपुर : शहर में सड़क पर नाला का पानी बहना आम बात है. यह दृश्य शहर के कई बाजार क्षेत्र में दिख जाता है. कभी आदमपुर क्षेत्र में विवेकानंद मार्ग पर नाला का पानी बहता है, कभी लोहापट्टी सड़क पर तालाब का नजारा दिखता है. सूतापट्टी-बुधिया गली में रास्ते पर नाला का पानी बहता है.
यही हाल मुंदीचक व दक्षिणी क्षेत्र में समय-समय पर दिखता है. नगर निगम के पदाधिकारी व संबंधित कर्मचारी का कहना है कि समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन समस्या देख कर लगता है कि नगर निगम इस समस्या का
समाधान नहीं कर पा रहा है. ऐसे में स्मार्ट सिटी का निर्माण कैसे होगा, यह बड़ा प्रश्न है.
लोहापट्टी चौक पर जमा है कीचड़
लोहापट्टी मार्ग में नाला बहने का निदान कर दिया गया, लेकिन अब तक लोहापट्टी चौक पर इसी नाले के कारण जमे कीचड़ का कोई निदान नहीं निकाला गया.
इसी चौक होकर पंसारी गली में लोग पूजन सामग्री खरीदने जाते हैं. इतना ही नहीं कीचड़ के आसपास लोग अपनी दुकानें चलाने को विवश हैं.
एेसे में शहर कैसे बनेगा स्मार्ट, इस समस्या से रोज जूझते हैं लोग
शीतला स्थान चौक पर सड़क बन गयी नाला, कृष्णा कॉलोनी में पीर बाबा मार्ग पर बह रहा नाला का पानी व लोहिया पुल के नीचे लगा गंदगी व कीचड़ का ढेर.
शीतला स्थान चौक पर बहता है नाला
दक्षिणी क्षेत्र का मुख्य चौराहे के रूप में मिरजानहाट शीतला स्थान चौक है. इसी चौक से एक ओर गोराडीह प्रखंड जाने का मुख्य मार्ग है, तो दूसरी सड़क भोलानाथ पुल होकर कचहरी चौक की आेर जाती है. एक सड़क गुड़हट्टा चौक की ओर जाती है, तो एक सड़क बागबाड़ी की ओर जाती है. इस चौक से होकर हजारों लोग रोज गुजरते हैं. यहां पर प्राय: नाला का पानी सड़क पर बहता है.
कृष्णा कॉलोनी में पीर बाबा मार्ग पर बहता है पानी
इशाकचक क्षेत्र के कृष्णानगर कॉलोनी में भूरे शाह पीर बाबा का रास्ता लगता है कि नाले से होकर ही गुजरता है. श्रद्धालु को इसी नाले से होकर गुजरना पड़ता है. नाला की सफाई नहीं होने से सड़क पर नाला बहता है. इतना ही नहीं कभी-कभी तो बौंसी रेल पुल तक यहां पानी बहता है. इसी होकर राहगीरों को गुजरना पड़ता है. इससे उनको परेशानी होती है.
डॉ आरपी रोड की समस्या का हुआ समाधान
डॉ आरपी रोड में रह रहे लोगों का कहना था कि पांच वर्षों में कभी नाला की सफाई नहीं हुई. यहां के लोगों ने आक्रोशित होकर नगर निगम के पदाधिकारियों के क्रियाकलाप पर सवाल उठाया था. इसे प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी राकेश भारती ने संज्ञान लेते हुए सोमवार को नाला को साफ कराया. फिलहाल यहां लोगों की समस्या का समाधान हो गया है.
सफाई होती ही नहीं है. कभी-कभार कूड़ा निकाला जाता है. इससे सड़क पर पानी बहने की समस्या का निदान नहीं होता.
राकेश ठाकुर, सैलून संचालक
रोज सुबह-सुबह सड़क पर नाले का पानी बहता है. दोपहर में थोड़ा पानी घट जाता है. सुबह 10 बजे ऑफिस जाने वाले व स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कत होती है.
शैलेंद्र कुमार भगत, व्यवसायी
कृष्णानगर कॉलोनी में तीन हजार से अधिक लोग रहते हैं. इसी गंदे नाला होकर रोजाना लोगों को गुजरना पड़ता है. नाला साफ नहीं होने से मच्छर का प्रकोप है.
रोबिन, दुकानदार
नाला निरंतर साफ नहीं होता है. नाला में कूड़ा-कचरा भरा रहता है. इससे कूड़ा सड़ कर बदबू फैलाती है. यहां पर ग्राहकों को आने में दिक्कत होती है.
उमा देवी, सिलाई सेंटर
डाॅ आरपी रोड के नाला में बोरा फंसा हुआ था. इसे साफ करा लिया गया. पहले नगर निगम में 600 की संख्या में सफाईकर्मी थे. एक साल में 900 स्थायी व अस्थायी सफाईकर्मी बहाल हुए. धीरे-धीरे व्यवस्था सुदृढ़ कर रहे हैं.
राकेश भारती, स्वास्थ्य प्रभारी, नगर निगम
लोहापट्टी में नाला निर्माण के कारण ऐसा हुआ. अब ऐसी समस्या लोगों के सामने नहीं हो, इसका प्रयास किया जायेगा. स्वास्थ्य प्रभारी से बातचीत करेंगे.
डॉ प्रीति शेखर, डिप्टी मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement