भागलपुर : कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन विलंब से होने का सिलसिला जारी है. सोमवार को डाउन में गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रही. यह ट्रेन अब मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना नहीं होगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस तो रिकॉर्ड विलंब से चल रही है. रविवार को भागलपुर पहुंचनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 40 घंटे से भी ज्यादा विलंब से चल रही थी.
बताया जाता है कि अब यह मंगलवार सुबह चार बजे के बाद भागलपुर पहुंचेगी. अप और डाउन दोनों में तिनुसकिया 30 से 32 घंटे विलंब से चल रही है. रविवार वाली डाउन तिनुसकिया सोमवार रात एक बजे के बाद आयेगी. अप में रविवार वाली तिनुसकिया मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद भागलपुर पहुंचेगी. सूरत एक्सप्रेस दोपहर में 3.30 बजे रवाना हुई थी. इसका भागलपुर से रवाना होने का समय सुबह 9.40 बजे निर्धारित है. वहीं अप में फरक्का एक्सप्रेस मंगलवार सुबह छह बजे तक भागलपुर पहुंचेगी. डाउन में फरक्का एक्सप्रेस भागलपुर पहुंचने के निर्धारित समय रात 2.05 बजे से 17.30 घंटे विलंब से चल रही है.