आयोजन. प्रशासनिक अधिकारियों ने सुनीं लोगों की समस्याएं
Advertisement
धरहरा में लगा महाविकास शिविर
आयोजन. प्रशासनिक अधिकारियों ने सुनीं लोगों की समस्याएं सामाजिक सुरक्षा के पेंशन नहीं मिलने की शिकायत सबसे अधिक गोपालपुर : सीएम नीतीश कुमार के धरहरा आगमन के पूर्व डीएम आदेश तितरमारे के निर्देश पर दो वर्षों के अंतराल पर उच्च विद्यालय धरहरा के प्रांगण में विकास महाशिविर लगाया गया. महाशिविर में अपर समाहर्त्ता हरिशंकर प्रसाद, […]
सामाजिक सुरक्षा के पेंशन नहीं मिलने की शिकायत सबसे अधिक
गोपालपुर : सीएम नीतीश कुमार के धरहरा आगमन के पूर्व डीएम आदेश तितरमारे के निर्देश पर दो वर्षों के अंतराल पर उच्च विद्यालय धरहरा के प्रांगण में विकास महाशिविर लगाया गया. महाशिविर में अपर समाहर्त्ता हरिशंकर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार दर्द, वरीय उप समाहर्ता सह आपदा प्रभारी अमलेंदु कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता सह गोपालपुर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी दीपू कुमार, सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार सुबह से ही महाशिविर में मौजूद रहे.
महाशिविर में शिक्षा विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशु चिकित्सा, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आपदा विभाग, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, आरटीपीएस, जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, आधार पंजीकरण केंद्र, जीविका व किलकारी का काउंटर लगाया गया था.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था. स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच व निःशुल्क दवा वितरण, दिव्यांग प्रमाण-पत्र व आंख जांच की व्यवस्था की गयी थी. महाशिविर में सबसे अधिक सामाजिक सुरक्षा के पेंशन नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों से की. कांग्रेस नेता राजीव चौधरी व राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने कहा कि तिनटंगा करारी, सुकटिया बाजार, गोसाईंगांव व मकंदपुर पंचायत के हजारों पेंशन भोगियों को दो-तीन वर्षों से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. इस मामले की जांच करने की मांग भी दोनों नेताओं ने की. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी मिश्रा ने बताया कि शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गयी. बिजली विभाग के सहायक अभियंता ई राजेंद्र सहनी के अनुसार विद्युत विपत्र सुधार व नया कनेक्शन दिया गया. बीएओ हरिश्चंद्र दास ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट, गोबर गैस प्लांट व कृषि यंत्र के लिए आवेदन किसानों से लिये गये. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पांच महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया गया.
पीओ सौरभ कुमार सिंह के अनुसार शिविर में जॉब कार्ड व अन्य कार्यों के लिए आवेदन लिये गये. आरटीपीएस में दो सौ आवेदन लिये गये. किलकारी के बच्चों द्वारा भी मिट्टी के खिलौने व कागज के फूल अपने काउंटर पर लगाये गये थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार व उनके सहयोगियों द्वारा तीन सौ से अधिक रोगियों का इलाज किया गया. सूचना व जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा शराबबंदी से संबंधित लोक गीत गाया गया. सीओ अनिल कुमार ने बताया कि शिविर में नामांतरण के 36 आवेदन, काबिल लगान के 20, बंदोबस्ती के 11, जमाबंदी के 02, भूदान के तीन आवेदन तथा लगान वसूली 11,500 रुपये जमा हुए.
बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव, मकंदपुर पंचायत की मुखिया रंजीता कुमारी ने हरी झंडा दिखा कर स्वच्छता संदेश ज्योति रथ को रवाना किया. मौके पर प्रसार पदाधिकारी विरेंद्र कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी हिलारियुस हेम्ब्रम, प्रमुख पति मुकेश सिंह, मुखिया पति विजय सिंह, पूर्व सरपंच बिहारी सिंह, मुखिया गिरधारी पासवान, उप प्रमुख दयानंद यादव आदि मौजूद थे.वहीं डीएम अपनी टीम के साथ सोमवार को रामपुर खुर्द गये. वहां पर संपूर्ण स्वच्छता के तहत शौचालय का निर्माण हो रहा है. सात निश्चय के तहत वहां पर चलने वाले काम का जायजा लेने के दौरान वहां बिजली की समस्या लेकर भी ग्रामीण मिले. डीएम ने बीडीपीसीएल पदाधिकारियों को बिजली समस्या के समाधान करने का निर्देश दिया. वहीं गोसाईंदासपुर पंचायत में चलने वाले पेयजल योजना की भी समीक्षा की.
अधिकारियों के साथ बलुआचक पहंुचे डीएम आदेश तितरमारे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement