प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी से मिल कर संस्कृतिकर्मियों ने सुसज्जित प्रेक्षागृह निर्माण का अनुरोध किया
Advertisement
प्रेक्षागृह के लिए जगह होगी तय, पांच करोड़ होंगे खर्च
प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी से मिल कर संस्कृतिकर्मियों ने सुसज्जित प्रेक्षागृह निर्माण का अनुरोध किया भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने सोमवार को सांस्कृतिक समन्वय समिति से जुड़े विभिन्न संगठन के रंगकर्मी व संस्कृतिकर्मियों को भरोसा दिया कि जल्द ही प्रेक्षागृह का सपना साकार होगा. केंद्र सरकार ने काफी पहले करीब पांच […]
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने सोमवार को सांस्कृतिक समन्वय समिति से जुड़े विभिन्न संगठन के रंगकर्मी व संस्कृतिकर्मियों को भरोसा दिया कि जल्द ही प्रेक्षागृह का सपना साकार होगा. केंद्र सरकार ने काफी पहले करीब पांच करोड़ का बजट जिला में प्रेक्षागृह बनाने के लिए दे रखा है. उपयुक्त जगह खोज लेंगे और उसका प्रोजेक्ट कला व सांस्कृतिक विभाग को भेज देंगे. इस तरह स्मार्ट सिटी में सुसज्जित प्रेक्षागृह का निर्माण होगा.
20 वर्षों से सुसज्जित प्रेक्षागृह की उठा रहे मांग. संस्कृतिकर्मियों का नेतृत्व करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी चंद्रेश ने कमिश्नर श्री चौधरी को बताया कि स्मार्ट सिटी की चर्चा जोरों पर है, लेकिन उसमें कहीं भी प्रेक्षागृह का मामला सामने नहीं उठाया गया, जबकि पिछले 20 वर्षों से शहर के रंगकर्मी व संस्कृतिकर्मी यह मामला उठाते रहे हैं. भागलपुर शहर की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा रही है. महान कथाशिल्पी शरतचंद्र, बनफूल से लेकर विख्यात फिल्मकार तपन सिन्हा,
अशोक कुमार समेत कई विभूतियों का नाम इस शहर के साथ अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है. साथ ही इस शहर के युवा रंगकर्मी शहर का नाम रोशन कर रहे हैं. भागलपुर जब स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहा है, कहीं भी प्रेक्षागृह की चर्चा न होना चिंता की बात है. इससे शहर के रंगकर्मियों, संस्कृतिकर्मियों में मायूसी की स्थिति है. उन्होंने आयुक्त से कहा कि स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष होने के नाते आपसे सुसज्जित प्रेक्षागृह के निर्माण की मांग कर रहे हैं, जिसमें रिहर्सल रूम के साथ-साथ ध्वनि व प्रकाश की व्यवस्था, प्रसाधन समेत अन्य जरूरी सुविधाएं हों. शिष्टमंडल में चंद्रेश, चैतन्य प्रकाश, रितेश रंजन, शशिशंकर, राहुल, विक्रम आदि शामिल थे.
आयुक्त ने सांस्कृतिक विभाग के सचिव से बात की. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कला व सांस्कृतिक विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद से प्रेक्षागृह को लेकर बातचीत की. इस दौरान प्रधान सचिव ने मौखिक सहमति देते हुए जगह का प्रोजेक्ट भेजने के लिए कहा है. मंगलवार को राजस्व की समीक्षा में भी जगह तय होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement