22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दखल देहानी व बसेरा का मांगा कैलेंडर

भागलपुर. एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि 15 जनवरी तक ऑपरेशन दखल-देहानी व बसेरा का शिविर लगाया गया. यह शिविर 31 जनवरी तक लगातार चलेगा. वह अपने वेश्म में शुक्रवार को राजस्व की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पीरपैंती, कहलगांव, सुलतानगंज व सबौर अंचल ने उक्त दोनों अभियान पर संतोषजनक काम नहीं किया. […]

भागलपुर. एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि 15 जनवरी तक ऑपरेशन दखल-देहानी व बसेरा का शिविर लगाया गया. यह शिविर 31 जनवरी तक लगातार चलेगा. वह अपने वेश्म में शुक्रवार को राजस्व की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पीरपैंती, कहलगांव, सुलतानगंज व सबौर अंचल ने उक्त दोनों अभियान पर संतोषजनक काम नहीं किया. इनके अंचलाधिकारी के खिलाफ शोकॉज हुआ है.

उन्होंने संबंधित डीसीएलआर को भी अभियान की मॉनीटरिंग करने के लिए कहा. उन्होंने सरजमीं रिपोर्ट नहीं बनाने वाले राजस्व कर्मचारियों को भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. शैरात के बारे में एडीएम ने कहा कि बिहपुर, नारायणपुर व नवगछिया अंचल से शैरात के सुरक्षित राशि के बारे में जानकारी दी गयी, शेष अंचल ने कोई जानकारी नहीं दी. उन्हें एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दखल-देहानी व बसेरा के शिविर का व्यापक प्रचार हो.

इस कारण प्रत्येक अंचल को 10 हजार का आवंटन मिला है. कैंप में आने के लिए जन प्रतिनिधि को पत्र भेजेंगे. उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस जमीन का दाखिल-खारिज हो जाये, उसका जमाबंदी नंबर ई लैंड पोर्टल पर अपलोड करें. जिससे आम लोग भी अपने जमाबंदी नंबर को ढूंढ सकें.

कई प्रधान सहायक से स्पष्टीकरण
डीआरडीए सभागार में विभिन्न विभागों के प्रधान सहायकों की शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें प्रखंड बिहपुर, इस्माइलपुर व खरीक तथा अंचल गोराडीह व सुलतानगंज के प्रधान सहायक नहीं आये तो उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. स्थापना शाखा के वरीय उप समाहर्ता इबरार आलम ने सभी प्रधान सहायकों की 13 विभिन्न बिंदुओं के रिपोर्ट पर चर्चा की. इस दौरान सभी से साल के खत्म होने पर बचे आवंटन की निकासी करने के लिए कहा. इस तरह अंचल सुलतानगंज, शाहकुंड, पीरपैंती, प्रखंड सुलतानगंज, बिहपुर व खरीक ने कोई रिपोर्ट पेश नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें