अबतक पीजी स्तर पर एनएसएस यूनिट नहीं खोला जा सका. विवि एनएसएस समन्वयक डॉ जयप्रकाश नारायण ने बताया कि पूर्व में पीजी गांधी विचार विभाग, पीजी आरआरपीएम विभाग, पीजी मनोविज्ञान विभाग व पीजी रूलर इकोनॉमिक्स विभाग में एनएसएस यूनिट खोलने के लिए विवि एनएसएस की ओर से पत्र लिखा, लेकिन इस दिशा में विभागों के शिक्षकों ने रुचि नहीं दिखायी. कॉलेज यूनिट से जुड़े एनएसएस के छात्र पीजी स्तर पर भी एनएसएस से जुड़ना चाहते हैं. यूनिट नहीं रहने से एनएसएस से छात्र दूर होते जा रहे हैं. राजभवन व सरकार भी चाहती है कि पीजी स्तर पर एनएसएस यूनिट खुले.
Advertisement
एनएसएस. सामाजिक सरोकार का छूट जाता है जरूरी पाठ, पीजी विभागों में यूनिट नहीं
भागलपुर: पीजी के छात्र सामाजिक सरोकार से कटते जा रहे हैं. पीजी के छात्रों को सिलेबस के अंतर्गत जरूर सेशन पूरा कर दिया जाता है. लेकिन वह सामाजिक सरोकार से जोड़ने वाली पढ़ाई से दूर हैं. पीजी स्तर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक (एनएसएस) की यूनिट नहीं है. कॉलेजों में एनएसएस यूनिट छात्रों को समाज से […]
भागलपुर: पीजी के छात्र सामाजिक सरोकार से कटते जा रहे हैं. पीजी के छात्रों को सिलेबस के अंतर्गत जरूर सेशन पूरा कर दिया जाता है. लेकिन वह सामाजिक सरोकार से जोड़ने वाली पढ़ाई से दूर हैं. पीजी स्तर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक (एनएसएस) की यूनिट नहीं है. कॉलेजों में एनएसएस यूनिट छात्रों को समाज से जोड़ रही है, लेकिन यही छात्र पीजी में जाने के बाद समाज से दूर हो रहे हैं. राजभवन ने पीजी स्तर पर एनएसएस इकाई खोलने के लिए विवि प्रशासन को निर्देश दिया था.
छात्रों को होता लाभ : पीजी स्तर पर एनएसएस यूनिट खुलने से छात्रों को काफी लाभ मिलते. डॉ श्री नारायण ने बताया कि छात्रों को विभागों से मिलने वाले प्रोजेक्ट के काम को एनएसएस यूनिट जुड़ने के बाद काफी लाभ होता. एनएसएस सामाजिक सरोकार काे बढ़ावा देता है. इसका पाठ छात्रों को पढ़ाया जाता है. उक्त विभागों से मिलने वाले प्रोजेक्ट भी सामाजिक सरोकार से जुटे होते हैं.
पैसे की नहीं होती कमी
एनएसएस यूनिट खुलने में पैसे की दिक्कत नहीं होती. केंद्र सरकार से प्रत्येक यूनिट को साल में 45 हजार रुपये दिये जाते है. यूनिट के सदस्य बने प्रत्येक छात्रों से साल में एक बार 20 रुपये जमा लिये जाते हैं. ऐसे में एनएसएस में फंड की कमी नहीं होने से कार्यक्रम भी लगातार किया जा सकता है.
एनएसएस केंद्र सरकार का हिस्सा है. पीजी स्तर पर यूनिट खोलने के लिए सरकार ही निर्देश जारी करेगी. इसके लिए संसाधन भी सरकार ही उपलब्ध करायेगी. लोगों की नियुक्ति भी सरकार के स्तर से ही होगी. विवि यूजी स्तर पर कॉलेजाें में चल रहे एनएसएस यूनिट को और बेहतर कर सकता है.
प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएनबीयू भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement