Advertisement
टीएनबीयू में 36 साल बाद सजेगा मुक्ताकाश मंच
संजीव भागलपुर : पिछले 36 साल से गर्दिश भरा वक्त गुजार रहा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का मुक्ताकाश मंच एक बार फिर सजेगा. यह मंच स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग परिसर में स्थित है. यहां पढ़नेवाले छात्रों को शायद ही यह मालूम हो कि यह वही मंच है, जहां से राज्यपाल एआर किदवई और कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के […]
संजीव
भागलपुर : पिछले 36 साल से गर्दिश भरा वक्त गुजार रहा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का मुक्ताकाश मंच एक बार फिर सजेगा. यह मंच स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग परिसर में स्थित है.
यहां पढ़नेवाले छात्रों को शायद ही यह मालूम हो कि यह वही मंच है, जहां से राज्यपाल एआर किदवई और कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक संबोधित कर चुके हैं. पिछले माह से मंच के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है.
वर्तमान में मंच की टूटी-फूटी-धंसी दीवारों व फर्श को दुरुस्त कर दिया गया है. उस पर चढ़ने की सीढ़ी भी तैयार हो चुकी है. खुले आकाश के नीचे अवस्थित मंच के सामने दर्शक दीर्घा की घेराबंदी कर दी गयी है. दर्शक दीर्घा के किनारे-किनारे रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगाये गये हैं. बीचों-बीच रास्ते के लिए जगह छोड़ी गयी है, जिधर से अतिथि मंच के सामने लगी कुरसी तक पहुंचेंगे. दर्शक दीर्घा में दूब (हरी घास) लगायी जायेगी, ताकि बिना कुरसी के भी बैठ कर लोग कार्यक्रमों का आनंद उठा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement