भागलपुर : इस बार मई-जून के बीच में होनेवाला नगर निगम चुनाव काफी रोचक होगा. इसी माह मेयर सीट की आरक्षण संबंधी घोषणा भी सरकार की ओर से हो सकती है. अगर मेयर सीट पुरुष और महिला में सामान्य हो जाता है, तो यह चुनाव और रोचक हो जायेगा. इस बार पिछले सभी चुनाव में […]
भागलपुर : इस बार मई-जून के बीच में होनेवाला नगर निगम चुनाव काफी रोचक होगा. इसी माह मेयर सीट की आरक्षण संबंधी घोषणा भी सरकार की ओर से हो सकती है. अगर मेयर सीट पुरुष और महिला में सामान्य हो जाता है, तो यह चुनाव और रोचक हो जायेगा. इस बार पिछले सभी चुनाव में हुए खर्च के सभी रिकार्ड टूट जाने का अनुमान है.
कारण इस चुनाव में कई धनबली चुनाव लड़ने और अपने चहेते को चुनाव लड़ाने की फिराक में लगे हैं. चुनाव हर हाल में जीत के लिए हर दावं अाजमाया जा सकता है. कई लोग पहले से ही समाजसेवा के बहाने लाेगों के दिल में जगह बनाने में लग गये हैं. इसी बहाने जनता की जब्ज टटोलने में पहले से ही लग गये हैं. कई ऐसे भी हैं, जिसकेे हाल के दिनों में शहर में बैनर टंग गये हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि राजनीति के घाघ खिलाड़ियों ने भी इस चुनाव में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. शहर में राजनीति के बड़े खिलाड़ी अपने खास लोगों को चुनाव में उतारने के लिए कमर कस चुके हैं.
फरवरी में हो जायेगी अधिसूचना जारी
फरवरी में निगम चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो जायेगी. अधिसूचना जारी होते ही सभी पार्षद और इस बार चुनाव लड़ने का ख्वाब पाले प्रत्याशी चुनाव तैयारी में जुट जायेंगे. चुनाव तैयारी और वोटरों को अपनी तरफ करने के लिए इस बार धनबल का भरपूर प्रयोग होगा. इस बार मैदान में कई धुरंधर धनबली होंगे, जो जीत के लिए सब कुछ करने को तैयार रहेेंगे.
कई पुराने चेहरे नहीं लड़ पायेंगे चुनाव
वार्ड आरक्षण में भारी फेरबदल के कारण कई पुराने चेहरे इस बार चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. लेकिन कई पुराने पार्षद चुनावी मैदान मेें हर हाल में उतरेंगे. कई पार्षद तो खुद के बदले अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के फिराक में हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि कई पार्षद जो अपने वार्ड से चुनाव नहीं लड़ पायेंगे, वो दूसरे वार्ड में चुनाव लड़ने के फिराक में थे. लेकिन कई के इन मंसूबों पर दूसरे वार्ड की जनता ने पानी फेर दिया. इससे वो मैदान से हटने का मन बना रहे हैं. हालांकि अभी भी कुछ लोग डटे हुए हैं. इस बार के चुनाव में आधे से अधिक सीट पर नये चेहरे चुनाव लड़ेंगे. इनमें युवाओं की संख्या अधिक हैं. वर्तमान में लगभग 25 महिलाएं वार्ड पार्षद हैं. इस बार यह संख्या बढ़ सकती है. नगर निगम चुनाव में महिला प्रत्याशियों की संख्या अधिक हो सकती है.
कई वार्ड में नये चेहरे ही िदखेंगे मैदान में, महिला प्रत्याशी की संख्या होगी अधिक
लांचिंग के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार