भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने बुधवार को केंद्रीय गंगा बाढ़ नियंत्रण व केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष घनश्याम झा से मुलाकात की और 57.50 करोड़ की लागत से इस्माइलपुर से जाह्नवी चौक प्रस्तावित बांध के निर्माण को लेकर चर्चा की. मुलाकात में श्री मंडल ने श्री झा को बताया कि डीपीआर राज्य सरकार के पास बन कर तैयार है. परियोजना के कुछ बिंदुओं पर केंद्रीय जल आयोग के जीएफसीसी द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है.
श्री मंडल ने कहा कि अगर यह योजना स्वीकृत हो जाती है, तो इस क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से निजात मिल जायेगी. श्री झा ने आश्वासन दिया कि इस परियोजना को लेकर जल्द ही आयोग स्वीकृति प्रदान कर देगा. सांसद श्री मंडल ने श्री झा से क्षेत्र के कटाव निरोधी कार्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की, इसमें मंदरौनी, लोकमानपुर, मिर्चा, पीपरपांति, रानी दियारा, इस्माइलपुर से बिंद टोली तक का कटाव प्रमुख था.