भागलपुर : बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) के ब्रांड सुधा के सात नये उत्पाद क्रमश: लो कोलेस्ट्रॉल घी, भोजपुर का प्रसिद्ध बेलग्रामी, दही-चूड़ा पैक, चमचम, रसमलाई, मखाना खीर और टी स्पेशल दूध को बाजार में उतारा गया है. लेकिन भागलपुर में इसका स्वाद लेने के लिए आपको अभी दो-तीन दिन का इंतजार करना होगा.
Advertisement
लो कोलेस्ट्राॅल घी दो दिनों के बाद मिलेगा
भागलपुर : बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) के ब्रांड सुधा के सात नये उत्पाद क्रमश: लो कोलेस्ट्रॉल घी, भोजपुर का प्रसिद्ध बेलग्रामी, दही-चूड़ा पैक, चमचम, रसमलाई, मखाना खीर और टी स्पेशल दूध को बाजार में उतारा गया है. लेकिन भागलपुर में इसका स्वाद लेने के लिए आपको अभी दो-तीन दिन का इंतजार करना […]
विक्रमशिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड(भागलपुर डेयरी) भागलपुर के एमडी एमएन द्विवेदी ने बताया कि लो कॉलेस्ट्रॉल घी और टी स्पेशल दूध दो वजनों के पैक में उतारे गये हैं. लो कोलेस्ट्रॉल घी 200 और 500 ग्राम के पैक में, जबकि टी स्पेशल दूध हाफ लीटर और एक लीटर के पैक में उपलब्ध होगा. मखाना खीर 100 ग्राम, बेलग्रामी और चमचम 250-250 ग्राम, रसमलाई एक किलो और दही-चूड़ा पैक 315 ग्राम के पैक में उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि दही-चूड़ा को मकर संक्राति को देखते हुए आकर्षक 315 ग्राम के स्टैंडी पैक में उतारा गया है. इसमें 200 ग्राम दही, 80 ग्राम चूड़ा और 35 ग्राम चीनी है. पैक में मिरचइ चूड़ा है, जो बिहार का जाना-माना नाम है. पटना में तैयार हो रहा लो कोलेस्ट्राल घी 85 फीसदी कोलेस्ट्रॉल फ्री होगा. श्री द्विवेदी ने बताया कि बरौनी डेयरी से रसमलाई, चमचम, समस्तीपुर से मखानाखीर, बेलग्रामी, दही-चूड़ा मंगाया जा रहा है. इनमें से रसमलाई
एवं चमचम पहले से ही यहां पर मौजूद है. लेकिन मांग के अनुसार और मंगाया जा रहा है.
नये उत्पादों की कीमतें
उत्पाद पैक साइज कीमत
मखाना खीर 100ग्राम "30
दही-चूड़ा 315 ग्राम "50
बेलग्रामी 250 ग्राम "95
चमचम 250 ग्राम "60
लो कोलेस्ट्रॉल घी 200 ग्राम "105
लो कोलेस्ट्राल घी 500 ग्राम "250
रसमलाई एक किलो "250
टी स्पेशल दूध 500 मिली "18
टी स्पेशल दूध 1000 मिली "36
दो वजनों के पैक में उतारे गये हैं नये उत्पाद, लोगों को होगी सहूलियत
रसमलाई एवं चमचम को छोड़ लांच किये गये अन्य उत्पाद अभी यहां पर नहीं हैं. इसकी डिमांड भेजी जा चुकी है. यहां आने में फिलहाल दो दिन का वक्त लगेगा.
एमएन द्विवेदी, एमडी विक्रमशिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement