भागलपुर : टीबी के मरीजों के इलाज व फॉलोअप को लेकर बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में समीक्षा बैठक हुई. मौके पर संचारी रोग पदाधिकारी सह एएसीएमओ डॉ अंजनी कुमार ने जिले के सभी डाटा ऑपरेटर व लेखापालों को माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया है. जिले में अभी कुल 2235 टीबी के मरीजों का इलाज चल रहा है,
जिसमें घनात्मक रोगी (टीबी पॉजिटिव) 1171, बलगम जांच 17435, धनात्मक खोज 1581, एचआइवी रोगी 1261 व 432 एमडीआर के मरीजों की जांच की गयी. मौके पर टीबी मरीजों की खोज करने से इलाज-जांच आदि की ट्रेनिंग दी गयी. मौके पर डॉ दीपक, जितेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार आदि माैजूद रहे.