रहें तैयार. हवाई सर्वेक्षण से तैयार नक्शा की तकनीकी बाधा हुई दूर
Advertisement
होगा विशेष सर्वेक्षण, तैयार हो रही रिपोर्ट
रहें तैयार. हवाई सर्वेक्षण से तैयार नक्शा की तकनीकी बाधा हुई दूर बंदोबस्ती विभाग ने विशेष जमीन सर्वेक्षण के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी है. भागलपुर : सरकारी सर्वे में गलत जमाबंदी अंकित होने के मामले से परेशान लोगों को जल्द ही राहत मिलनेवाली है. बंदोबस्ती विभाग ने विशेष जमीन सर्वेक्षण के लिए प्रशासनिक […]
बंदोबस्ती विभाग ने विशेष जमीन सर्वेक्षण के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी है.
भागलपुर : सरकारी सर्वे में गलत जमाबंदी अंकित होने के मामले से परेशान लोगों को जल्द ही राहत मिलनेवाली है. बंदोबस्ती विभाग ने विशेष जमीन सर्वेक्षण के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी है. अभी पहले चरण का सर्वेक्षण राज्य के 20 जिलों में हो रहा है. जबकि दूसरे चरण में जिले में जमीन सर्वे का काम होगा. राजस्व विभाग सर्वेक्षण करने के लिए अंचल स्तर पर 81 बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करवा रहा है. इससे पहले विभाग ने हवाई सर्वे से जिले का नक्शा तैयार किया है. मगर नक्शा में तकनीकी खामियां से आगे का काम रुक गया था. अब तकनीकी खामियां दूर कर ली गयी हैं. हवाई सर्वे के नक्शे को सभी अंचल में दिया जायेगा. जिसे राजस्व कर्मचारी व अमीन मौके पर जाकर उसका सत्यापन करेंगे.
यह है सर्वेक्षण का कारण : सरकार ने जमींदारी उन्मूलन होने पर राजस्व पंजी-2 में दर्ज जमाबंदी को दिसंबर 2011 में रद्द कर दिया. चालू खतियान के हर खाता संख्या को एक जमाबंदी की मान्यता प्रदान कर दी. आदेश में पुरानी सभी जमाबंदी रद्द कर सभी अंचलाधिकारी को भूधारी अभिलेख पंजी तैयार करने के लिए कहा गया था. कहा गया था कि पुराने राजस्व पंजी-2 के आधार पर साक्ष्य स्वरूप सक्षम अभिलेखों का मिलान कर नया जमाबंदी सृजित करें. इसके आधार पर जमाबंदी सृजन करने के लिए शिविर न्यायालय लगा कर कार्य निबटारा कार्य शुरू किया गया. सरकारी आदेश और अंचलाधिकारी के प्रयास के बावजूद किसानों ने अपने जमीन के राजस्व अभिलेख पंजी-2 तथा राजस्व रसीद को अध्यतन कराने में दिलचस्पी नहीं ली. इस कारण अभी भी चालू खतियान की अपेक्षा नयी जमाबंदी की संख्या बहुत कम हैं.
54 के बदले 81 बिंदुओं पर अंचल से मांगी रिपोर्ट
राजस्व ग्राम वाइज बनायी जायेगी जमीनी रिपोर्ट
यह भी सर्वेक्षण में होगा
भू-सर्वेक्षण में जमीन, उसके लगान के साथ ही कृषि योग्य भूमि की पूरी जानकारी होगी. इसमें कृषि योग्य भूमि के लिए किस नदी, झील, तालाब या कुएं से जल लिया जाता है, यह भी उल्लेख होगा. इसके अलावा यदि वह किसी अन्य स्रोत से पानी लेते हैं तो वह भी रिकार्ड होगा. जमीन के लिए तय आवागमन का रास्ते की भी सूचना होगी.
54 के बजाय 81 बिंदु की बनेगी रिपोर्ट : बंदोबस्ती विभाग ने 54 के बजाय 81 बिंदुओं में रिपोर्ट मांगी है. इसमें राजस्व ग्राम में अमीन की संख्या, ग्राम सभा आयोजन, विवादित जमीन के सत्यापन की स्थिति आदि भी हैं.
मांगी जायेगी रैयत से जानकारी
विशेष सर्वे के दौरान जमीन के रैयत से अपने जमीन का संपूर्ण विवरण विहित प्रपत्र में भरकर देना होगा. इसमें रैयत का नाम, पता, जाति तथा जमीन का खाता, खेसरा, जमाबंदी संख्या तथा जमीनी आधार का विवरण देना पड़ेगा. इसका सत्यापन अंचलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारी द्वारा कराया जायेगा. राजस्व कर्मचारी द्वारा उस जमीन का सत्यापन राजस्व कार्यालय में उपलब्ध पंजी से कर अलग-अलग पंजी में सत्यापित कर सर्वे पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement