सुलतानगंज : सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में आधुनिक बस पड़ाव के निर्माण को ग्रहण लग गया है. निर्माण को लेकर नगर परिषद द्वारा जमीन चिह्नित नहीं हो पाया है. जिसके कारण बस पड़ाव के निर्माण में बाधा उत्पन्न हो गयी है. बताते चले कि बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के द्वारा बस अड्डा के निर्माण को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर परिषद सुलतानगंज को लगभग चार करोड़ की राशि आवंटित की थी. बस पड़ाव के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग से पत्र भी नप कार्यालय को मिला था. जमीन की खोज की गयी थी. किंतु जमीन चिह्नित कर विभाग को अब तक नहीं भेजा गया है.
लगभग तीन एकड़ में बस पड़ाव का निर्माण होना था, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं रहेगी. जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने के बाद राशि हस्तांतरित की जाती है. बस पड़ाव के निर्माण होने से सुलतानगंज में श्रावणी मेला को लेकर कांवरिया सहित आम लोगों को काफी सुविधाएं मिलती, लेकिन जमीन चिह्नित नहीं होने से बस पड़ाव का निर्माण अधर में लटक गया है.